Sunjay Kapur Last Dream: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स-हस्बैंड संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया. पोलो खेलते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई. लेकिन संजय के निधन से कुछ महीने पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने आने वाले 10 सालों के लिए एक पूरा प्लान तैयार किया है. आइए बताते हैं इसमें क्या कुछ था.
2025 से शुरू होने वाला प्लान
संजय कपूर ने यूट्यूब चैनल इंडियन सिलिकॉन वैली को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मैं एक बढ़िया प्लानर हूं. अक्टूबर में ही मैंने अपने लिए 10 साल का प्लान लिखा था. गोल्स नहीं, मैंने वैसी चीजें लिखी थीं, जिनपर मुझे फोकस करना है. चाहे फिर वो चीज काम से जुड़ी हो या फिर काम से अलग कुछ हो. काम से परे मेरे बहुत सारे कमिटमेंट्स है. मुझे क्या करना है और क्या नहीं, इस चीज को लेकर मैं क्लियर हूं.”
उन्होंने बताया कि उन्होंने 2025 से अपनी जिंदगी को एक नई दिशा देने की ठानी थी. इस प्लान में उन्होंने न सिर्फ काम से जुड़ी चीजें शामिल की थीं, बल्कि फैमिली, फिटनेस और स्पिरिचुअल ग्रोथ को भी अहमियत दी थी.
‘मैं आगे क्या करूंगा…’
संजय ने आगे बताया था, ‘स्पोर्ट्स मेरे लिए बहुत जरूरी है. सेहत और फिटनेस मेरे लिए जरूरी है. मैं लगातार पोलो खेलता हूं, मैं एक टीम चलाता हूं. हालांकि, मेरे लिए ये भी जरूरी है कि मैं अपनी फैमिली को समय दूं. जब मैंने अपने 10 साल का प्लान बनाया, तब मैंने काम और काम से अलग की चीजों को बड़े प्वाइंट्स में लिखा. मैं आगे क्या करूंगा इस चीज को क्लियर करने के लिए मैंने साल 2025 को रखा है.’
“हम भगवद गीता पर भी कोचिंग…”
संजय कपूर ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा था, “मैं उस तरह का आदमी नहीं हूं, जो बिना बिजी शेड्यूल के बैठ सकता है. अपने समय का मालिक बनना ज्यादा लक्जरी होता है.” वह बोले थे, “मेरे लिए भरोसा और इज्जत बहुत जरूरी है. ये जरूरी है कि फैमिली एक साथ रहे. दूसरी चीज ये कि मैंने और मेरी पत्नी ने बच्चों की देखभाल करने के लिए पैरेटिंग पर कोचिंग ली है. हम एक अच्छे पैरेंट्स बनना चाहते हैं. हम भगवद गीता पर भी कोचिंग सेशन ले रहे हैं”
परिवार के लिए अंतिम संदेश
करिश्मा कपूर के एक्स पति मरने से पहले क्या करना चाहते थे, इसके बारे में भी उन्होंने इंटरव्यू में जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, “मैं अपने बच्चों और फैमिली को कुछ वैल्यू देना चाहता हूं, जो भरोसा, इज्जत और एकता के इर्द-गिर्द हो, साथ रहने के बारे में हो, क्योंकि ये बेहद जरूरी है. ये जरूरी है कि हम एक यूनिट बनाएं. हम एक मिश्रित परिवार से हैं, इसलिए चीजें हमेशा आसान नहीं होती, लेकिन हम लकी रहे हैं कि हमारे पास एक ऐसा सिस्टम है, जहां हम सब एक साथ काम करते हैं, जहां हम एक दूसरे से प्यार करते हैं. मैं चाहता हूं कि मेरे और मेरी पत्नी के दुनिया से जाने के बाद भी जारी रहे.”
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर