Sunjay Kapur के अंतिम संस्कार में रोती दिखीं तीसरी पत्नी प्रिया, तसवीरें देख आंखों में आएंगे आंसू

Sunjay Kapur: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का 12 जून को लंदन में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्कार में, करिश्मा अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान के साथ स्पॉट की गई. हालांकि अब एक तसवीर वायरल हो रही है. जिसमें बिजनेसमैन की तीसरी पत्नी को रोते हुए देखा जा सकता है.

By Ashish Lata | June 21, 2025 7:10 AM
an image

Sunjay Kapur: पॉपुलर बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की असामयिक मृत्यु ने सभी को हैरान कर दिया. उनके परिवार वाले इस घटना के बाद टूट गए. बीते दिनों दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार हुआ. जिसमें कई बड़े उद्योगपति, स्टार्स और उनके क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए. इस दौरान करिश्मा के बच्चे खुद को रोक नहीं पाए और फूट फूटकर रोने लगे. यही हाल उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव का भी था. वह भी स्पष्ट रूप से टूटी हुई और गमगीन दिख रही थीं.

संजय के अंतिम संस्कार में टूटी हुई दिखीं प्रिया सचदेव

संजय कपूर के असामयिक निधन के बाद पहली बार उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव भी देखी गईं. अंतिम संस्कार 19 जून, 2025 को नई दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर हुआ. सफेद कपड़े पहने प्रिया काफी दुखी दिखीं और फूट-फूट कर रोने लगीं. संजय और प्रिया की शादी 2017 में हुई थी और उनका एक बेटा अजारियस है.

संजय के अंतिम संस्कार में हुई थी देरी

संजय के अंतिम संस्कार में कथित तौर पर उनकी ब्रिटिश नागरिकता से जुड़ी औपचारिकताओं के कारण देरी हुई. प्रिया सचदेव के पिता ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि अंतिम संस्कार नई दिल्ली में होगा. संजय की पूर्व पत्नी करिश्मा कपूर अपने बच्चों कियान और समायरा के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी मौजूद थे.

करिश्मा का बेटा भी बुरी तरह टूट गया था

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में करिश्मा को आंसू बहाते कियान को सांत्वना देते देखा गया, क्योंकि वह अपने पिता के अंतिम संस्कार के दौरान टूट गया था. संजय ने 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की, लेकिन यह जोड़ा 2014 में अलग हो गया और 2016 तक आधिकारिक रूप से तलाक हो गया. एक साल बाद, संजय ने प्रिया सचदेव के साथ शादी कर ली.

यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार एंटरटेनमेंट की होगी बारिश, रिलीज हुई ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version