Sunny Deol: रामायण की शूटिंग छोड़ सनी देओल पहुंचे लद्दाख, बेटे संग दिखा जबरदस्त बॉन्ड
Sunny Deol: सनी देओल अपनी मच अवेटेड फिल्म 'रामायण पार्ट 1' की शूटिंग से ब्रेक लेकर बेटे राजवीर देओल संग लद्दाख ट्रिप पर निकल चुके हैं, जिसकी वीडियो अब तेजी से वायरल हो रही है. हिमालय की वादियों में बाप-बेटे की यह शानदार बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है.
By Sheetal Choubey | July 23, 2025 7:53 PM
Sunny Deol: बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल इन दिनों काम से ब्रेक लेकर अपने बेटे राजवीर देओल के साथ क्वालिटी फैमिली टाइम बिता रहे हैं. जहां एक ओर फैंस उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘रामायण पार्ट 1’ में उनके हनुमान वाले किरदार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर अभिनेता अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे और उनके बेटे राजवीर, लद्दाख की खूबसूरत वादियों में एन्जॉय कर रहे हैं. वीडियो में बाप-बेटे की जोड़ी का अनोखा बॉन्ड साफ दिखाई दे रहा है. दोनों की फिटनेस, स्टाइल और कैमरे के सामने आत्मविश्वास देखकर यूजर्स ने उन्हें “भाई-भाई” कहकर भी बुला दिया.
सनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “एक बाप-बेटे का हिमालय की वादियों में ट्रिप.” वीडियो पर फैन्स भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आप दोनों धर्मेन्द्र पाजी की परछाई लग रहे हैं.” एक और फैन ने कहा, “आप एक शानदार पिता हैं, जो अपने बेटे के साथ खुलकर ट्रिप पर मस्ती करते हैं.”