सनी देओल ने शाहरुख खान के साथ काम करने पर दिया बड़ा बयान, जाट एक्टर बोले- किंग खान के साथ एक ही फिल्म…

फिल्म गदर 2 के बाद सनी देओल फिल्म जाट से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है और ये 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में एक्टर ने शाहरुख खान संग काम करने को लेकर बात की.

By Divya Keshri | April 8, 2025 2:24 PM
an image

सनी देओल अपनी फिल्म जाट के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म में उनसे लोहा लेते रणदीप हुड्डा दिखेंगे. फिल्म 10 अप्रैल को थिएटर्स में आ रही है और फैंस इसके रिलीज को लेकर खासा उत्साहित है. इस बीच एक इंटरव्यू में एक्टर ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान संग काम करने को लेकर बात की. सनी और किंग खान ने साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म डर में साथ में काम किया था. फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी और इसमें शाहरुख ने विलेन का किरदार निभाया था. मूवी सुपरहिट हुई थी और दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

शाहरुख खान संग दोबारा काम करने चाहते हैं सनी देओल

फिल्म जाट के प्रमोशन के दौरान सनी देओल ने पिंकविला से खास बातचीत के दौरान, उनसे पूछा गया कि वह किसके साथ दो हीरो वाली फिल्म करना चाहेंगे. इसपर एक्टर ने शाहरुख खान संग फिल्म करने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, ऐसे फैसला करना किसके साथ करूंगा नहीं. मेरा मतलब है कि मुझे उनके साथ काम करके अच्छा लगेगा. शाहरुख के साथ एक ही फिल्म की थी, तो एक और कर सकते हैं. यह अच्छा होगा क्योंकि वह एक अलग दौर था और अब यह एक अलग दौर है, इसलिए निश्चित रूप से. पहले हमारे डायरेक्टर्स का सारी चीजों पर सारा कंट्रोल होता था. आज कल हमारे डायेरक्टर्स के पास इतना कंट्रोल नहीं है और कहानियां वैसी बन भी नहीं रही है, जो एक्टर्स के इमेज को जस्टिफाई करेगा. वह बहुत जरूरी है.

क्या हुआ था शाहरुख खान- सनी देओल के बीच

फिल्म ‘डर’ के बाद शाहरुख खान और सनी देओल ने दोबारा साथ में काम नहीं किया. मूवी रिलीज होने के बाद सनी को लगा कि किंग खान का रोल विलेन होने के बाद भी उन्हें निर्देशक यश चोपड़ा ने ज्यादा स्क्रीन टाइम दिया. साथ ही सनी को लगा कि शाहरुख के डायलॉग उनसे ज्यादा अच्छे थे. सनी को ये बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और उन्होंने वाईआरएफ के साथ दोबारा काम नहीं किया. इस नाराजगी की वजह से सनी ने एक्टर से 16 सालों तक बात भी नहीं किया. हालांकि गदर 2 के सक्सेस पार्टी में दोनों ने अपनी सालों पुरानी बीच दुश्मनी खत्म हो गई.

यहां पढ़ें-  Laughter Chefs 2: निया शर्मा के बाद अब टीवी की इस हसीना की शो में हुई एंट्री, मन्नारा चोपड़ा ने कहा अलविदा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version