Housefull 5 के 2 क्लाइमेक्स पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इसी तरह से सिनेमा…

Housefull 5: अक्षय कुमार की कॉमेडी मर्डर-मिस्ट्री 'हाउसफुल 5' के 'दो क्लाइमेक्स को लेकर जाट एक्टर सनी देओल ने चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने कॉमेडी जॉनर में काम करने पर भी बात की.

By Sheetal Choubey | June 13, 2025 1:28 PM
an image

Housefull 5: बॉलीवुड की सबसे एंटरटेनिंग फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं किस्त यानी ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म पर क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया. साथ ही यह इन दिनों में खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है. कभी इसकी स्टारकास्ट को लेकर चर्चा होती है, तो कभी इसके हाई-ऑक्टेन कॉमेडी एंगल को लेकर. लेकिन इस बार जो खबर सबसे ज्यादा हैरान करने वाली है, वो है फिल्म के ‘दो क्लाइमेक्स’. अब इस पर खुद जाट एक्टर सनी देओल ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने फिल्म के दो अलग-अलग एंडिंग को लेकर अपनी राय शेयर की है. आइए बताते हैं सबकुछ.

हाउसफुल 5 को लेकर क्या बोले सनी देओल?

सनी देओल से जब एक इंटरव्यू में फिल्म के दो-दो क्लाइमेक्स के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने हैरानी से कहा कि कहां मुझे नहीं मालूम. तब रिपोर्टर ने कहा हां थिएटर्स में दो क्लाइमेक्स दिखाए जा रहे. तो आपको क्या लगता है कि प्रोड्यूसर, डायरेक्टर या एक्टर के नाते कोई एक्सपेरिमेंट किया गया?

इसपर सनी पाजी कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता ये एक्सपेरिमेंट था की नहीं, उनसे हो गया होगा. डायरेक्टर ने सोचा होगा मुझे ये चाहिए. प्रोड्यूसर ने कहा होगा मुझे ये चाहिए. तो उन्होंने 2 अलग-अलग करके दिखा दिया. ये ऐसी कोई चीज नहीं है कि हम आगे अपना ऐसी ही सिनेमा बनाएंगे.

कॉमेडी करेंगे सनी पाजी?

रिपोर्टर ने सनी देओल से आगे पूछा कि हमने आपको जाट में देखा, गदर में देखा तो ये बहुत सीरियस रोल हो गए तो इनके अलावा आपको कोई कॉमेडी मूवी या रोम-कॉम मिली तो आप ये करना पसंद करेंगे? इसपर एक्टर ने कहा, ‘बिलकुल, मैं हर तरह के किरदार और हर तरह के जॉनर करना पसंद करूंगा सब्जेक्ट इस तरह का आए.’

यह भी पढ़े: Housefull 5 vs Thug Life: अक्षय की ‘हाउसफुल 5’ बनी रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर, तो ठग लाइफ की डूबी नैया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version