Border 2 में अपने किरदार को लेकर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- थ्योरीज बहुत…

Border 2 में सनी देओल का स्क्रीन टाइम बढ़ने की अफवाहों पर खुद एक्टर ने तोड़ी चुप्पी है. साथ ही एक्टर ने 'बॉर्डर' के डायरेक्टर संग रिश्ते और गदर 2 के बाद बनी चर्चाओं पर बात की.

By Sheetal Choubey | June 23, 2025 8:41 AM
an image

Border 2: जाट की सक्सेस के बाद बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल ने आखिरकार उन अफवाहों पर विराम लगा दिया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि उनकी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में ‘गदर 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद उनका स्क्रीन टाइम बढ़ा दिया गया है. साथ ही उन्होंने फिल्म में वरुण धवन और दिलजीत संग काम करने पर भी बात की है.

गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल की स्क्रीन टाइम बढ़ी?

हाल ही में Zoom को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सनी देओल ने इन कयासों को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है. आजकल ऐसी थ्योरीज बहुत बनने लग जाती हैं, मुझे नहीं पता क्यों. लोग इन सब में लिप्त होते हैं.”

बॉर्डर के डायरेक्टर संग कैसे है रिश्ते?

सनी देओल ने आगे फिल्म ‘बॉर्डर’ के निर्देशक जेपी दत्ता के साथ अपने वर्किंग रिलेशनशिप पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि समय के साथ पेशेवर रिश्तों में उतार-चढ़ाव आना सामान्य बात है. जब हम लंबे समय तक काम करते हैं, कुछ निर्देशकों के साथ किसी बिंदु पर थोड़ी कड़वाहट आ जाती है. लेकिन वक्त के साथ सब ठीक हो जाता है, बातें याद भी नहीं रहती. ये समय की बात होती है – दोनों तरफ से समझ आ जाता है कि बेवकूफी थी.”

‘बॉर्डर 2’ से उम्मीदें

‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, खासकर ‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद. हालांकि, सनी देओल ने साफ कर दिया है कि फिल्म के किरदार और स्क्रीन टाइम को किसी पॉपुलैरिटी के आधार पर नहीं बदला गया है.

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘बॉर्डर 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर उतना ही धमाल मचाती है जितना इसकी पहली किस्त ने किया था.

यह भी पढ़े: Border 2 में वरुण-दिलजीत संग काम करने पर सनी जेओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जैसे गदर करते वक्त बहुत डर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version