Jaat: ‘जाट’ की कमाई को लेकर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- घबराहट होती है…
Jaat: गदर 2 के बाद सनी देओल ने फिल्म जाट से कमबैक किया है. उनकी फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. तीन दिन में मूवी ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस बीच उन्होंने फिल्मों के बॉक्स ऑफिस नंबर्स को लेकर बात की.
By Divya Keshri | April 13, 2025 7:51 AM
Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल फिर से एक्शन अवतार में नजर आए हैं. उनकी फिल्म जाट गुरुवार, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. बड़ी उम्मीदों के साथ मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये से शुरुआत की, लेकिन दूसरे दिन इसकी चमक थोड़ी फीकी पड़ गई. तीसरे दिन फिल्म का ग्राफ थोड़ा ऊपर आया और मूवी ने 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. फिल्म की कमाई भले कम हो, लेकिन मूवी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इसने सलमान खान की सिकंदर का चैप्टर बॉक्स ऑफिस से खत्म कर दिया. सनी को गदर 2 के बाद बड़े स्क्रीन पर देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस बीच एक इंटरव्यू में सनी ने वह कभी बॉक्स ऑफिस के नंबर्स सोचकर परेशान नहीं हुए.
सनी देओल ने जताई बॉक्स ऑफिस को लेकर चिंता
बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कई बार बड़े कलाकारों पर भी तनाव पैदा कर देते हैं. ऐसे में ‘गदर 2’ के बाद क्या सनी पर ‘जाट’ से एक और बॉक्स ऑफिस हिट देने का दबाव है? इस मुद्दे पर सनी देओल ने अपनी सोच खुलकर सामने रखी है. बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए सनी ने इसपर कहा ”मैंने अपनी लाइफ में कभी कोई प्रेशर नहीं ली. लेकिन आज के जमाने में, अगर आप नहीं लेते तो, कोई ना कोई आकर इस बारे में आपको फील करा देगा. नंबर्स को लेकर बहुत ज्यादा शोर है, उम्मीदें है कि यह आपको परेशान करना शुरू कर देता है. मैंने तो इस उम्मीद से फिल्म की कि लोगों को पसंद आएगी. लेकिन हम कैसे पता लगाए कि यह क्या नंबर्स लाएगी. फिर भी जब लोग पूछते रहते हैं तो निश्चित रूप से यह कुछ घबराहट पैदा करता है.”