सनी लियोनी ने पैपराजी को लगाई डांट! जानें एक्ट्रेस क्यों बोली- ‘आपको क्या लगता है मैं हिंदी नहीं बोलती?’
सनी लियोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सनी पैपराजी की क्लास लगाते दिख रही है. बता दें कि सनी हाल ही में दिवाली पार्टी में अपने पति डेनियल के साथ नजर आई थी.
By Divya Keshri | October 30, 2022 12:42 PM
Sunny Leone Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इस बार अपनी तसवीरों की वजह से नहीं बल्कि एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गई है. इस वीडियो में एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रही है. एयरपोर्ट जाते वक्त वो पैपराजी के कैमरों में कैद हो गई. इस दौरान पैपराजी ने उनसे ऐसा कुछ कहा, जिसका उन्होंने जो जवाब दिया, उसकी आप भी तारीफ करेंगे. चलिए आपको बताते है आखिर सनी ने क्या कहा.
सनी लियोनी का वायरल वीडियो
सनी लियोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एयरपोर्ट के अन्दर जाते दिखती है. तभी पैपराजी में से एक फोटोग्राफर उन्हें कहते है, धन्यवाद कल मिलते है. तभी अन्दर जाते हुए एक्ट्रेस इस बात को दोहराती है और फिर फोटोग्राफर के पास आती है और कहती है, आपको क्या लगता है मुझें हिन्दी नहीं बोलती हूं.
यूजर्स के कमेंट
सनी लियोनी आगे कहते हैं, आप लोग इंग्लिश में बोलते हो, मैं क्या करूं.’ इसके बाद पैपराजी कहते है, ‘मैंने इसीलिए धन्यवाद कहा.’ ये वीडियो विरल भयानी ने पोस्ट किया है. इसपर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अच्छी बेइज्जती कि है इन लोगों की ये ज्यादा स्मार्ट बनते है अपने आपको. एक और यूजर ने लिखा, वो बहुत क्यूट तरीके से हिन्दी बोल रही है.
हाल ही में सनी लियोनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ फिल्म निर्माता आनंद पंडित के प्री-दिवाली पार्टी में नजर आई थी. इस दौरान सनी लहंगा पहने काफी खूबसूरत दिखी थी. वहीं, पिछले महीने वो मालदीव वेकेशन के लिए गई थी. वहां से एक्ट्रेस ने अपनी एक से बढ़कर एक बिकिनी फोटोज शेयर कर फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थी. वेकेशन के लिए उनके साथ डेनियल भी गए थे.
सनी की आने वाली फिल्में
फिल्मों की बात करें तो सनी लियोनी Oh My Ghost, कोकाकोला, हेलन, वीरम्मादेवी, रंगीला, बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव जैसी मूवीज को लेकर बिजी चल रही है. इसके अलावा एक्ट्रेस कई आइटम सॉन्ग में नजर आ चुकी है.