Thama Movie: ‘थामा’ में फिर दहाड़ेगा ‘भेड़िया’, वरुण धवन की आयुष्मान की फिल्म में होगी जबरदस्त एंट्री?

Thama Movie: सुपरहिट फिल्म 'स्त्री 2' में भेड़िया बनकर धमाल मचाने के बाद अब वरुण धवन एक बार फिर उसी अवतार में लौट रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण आयुष्मान खुराना की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' में नजर आने वाले है.

By Shreya Sharma | July 27, 2025 7:33 PM
an image

Thama Movie: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों खूब सुर्खियों में है. वरुण को लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट आ रही है कि उनकी एंट्री एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में होने वाली है. पहले भी वरुण सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री 2’ में अपने भेड़िया अवतार से दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था और अब वह मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ में दिखाई देने वाले है. फिल्म में उनका किरदार और भी जबरदस्त होने वाला है. 

वरुण-आयुष्मान के बीच होगी टक्कर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण ने ‘थामा’ के लिए लगभग 6 दिनों तक शूटिंग की है. कहा जा रहा है कि इस बार उनका किरदार ‘स्त्री 2’ से ज्यादा लंबा और महत्वपूर्ण होने वाला है. फिल्म के मेकर्स यह निश्चित कर रहे हैं कि वरुण की परफॉर्मेंस इस फिल्म की एक खास हाईलाइट बने. फिल्म ‘थामा’ में वरुण धवन जहां भेड़िया के रोल में होंगे, वहीं आयुष्मान खुराना एक वैम्पायर की भूमिका निभा रहे हैं. दोनों के बीच की जबरदस्त टक्कर फिल्म की बड़ी खासियत मानी जा रही है. 

वरुण धवन की आने वाली फिल्में

उनके फाइट सीन को इसी साल मार्च-अप्रैल में शूट किया गया था और ये सीन VFX और ग्राफिक्स के मामले में काफी दमदार बताया जा रहा है. ‘थामा’ को दिवाली 2025 में रिलीज किया जाएगा. वरुण धवन की आने वाली फिल्मों की अब बात करें तो वो जल्द ही ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे, जो 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वो ‘बॉर्डर 2’ का भी हिस्सा हैं, जो 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आ सकती है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘भोजपुरी सिनेमा की शेरनी’ कहे जाने पर अक्षरा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘गलत चीजों को…’

ये भी पढ़ें: Salman Khan के क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, लिखा- ‘काश मैंने अपने पिता की बात…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version