Thangalaan OTT Release: इंतजार खत्म हुआ, चियान विक्रम की सबसे खूंखार फिल्म इस दिन होगी ओटीटी पर स्ट्रीम
Thangalaan OTT Release: चियान विक्रम की फिल्म तंगलान का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे. अब यह फिल्म आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी. फिल्म का निर्देशन पा. रंजीत ने किया है.
By Sheetal Choubey | September 16, 2024 5:28 PM
Thangalaan OTT Release: चियान विक्रम की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘तंगलान’ रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रहा है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा रिस्पांस मिला. अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. ऐसे में अगर आपने इस फिल्म को थिएटर्स में जाकर नहीं देखा और काफी समय से इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे, तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ. आइए बताते हैं कि तंगलान कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.
कब और कहां रिलीज होगी तंगलान?
चियान विक्रम की फिल्म तंगलान 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 सितंबर को कहर बरपाने के लिए तैयार है. हालांकि, नेटफ्लिक्स की तरफ से फिल्म के डिजिटल रिलीज की कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि तंगलान इस हफ्ते रीलीज होगी. तंगलान नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. वहीं, इसके हिंदी वर्जन को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है.
तंगलान ने अब तक वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स 35 करोड़ रुपए में खरीदे हैं.
तंगलान के बारे में
तंगलान फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड माइंस के आदिवासी लोगों और सोने की लालच में उन से काम करवाने वाले अंग्रेजो के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म का निर्देशन पा. रंजीत ने किया था. फिल्म में चियान विक्रम के अलावा पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, पसुपति, हरि कृष्णन और डैनियल कैल्टागिरोन अहम भूमिकाओं में हैं.