The Bhootnii Review: संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी बनेगी हिट या निकलेगी फुस्स, पहला रिव्यू आया सामने

The Bhootnii Review: संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी और मौनी रॉय स्टारर द भूतनी के रिलीज में बस कुछ ही घंटे बाकी है. सिद्धांत सचदेव की ओर से निर्देशित हॉरर कॉमेडी को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. यह अजय देवगन की रेड 2 के साथ क्लैश करेगी. बॉक्स ऑफिस किंग कौन बनेगा, इसका फैसला ओपनिंग डे के दिन होगा. अब मूवी का पहला रिव्यू सामने आ गया है. आइये जानते हैं कैसी है ये फिल्म.

By Ashish Lata | May 1, 2025 12:54 PM
an image

The Bhootnii Review: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, मौनी रॉय और पलक तिवारी स्टारर भूतनी 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. सिद्धांत सचदेव की ओर से निर्देशित और लिखित, हॉरर-कॉमेडी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एडवांस बुकिंग में मूवी अच्छा परफॉर्म कर रही है. इसकी टक्कर अजय देवगन की रेड 2 के साथ होने वाली है. अगर आप इस मूवी को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां पढ़ लें पहला रिव्यू.

भूतनी का पहला रिव्यू आया सामने

संजय दत्त की मूवी की स्क्रीनिंग देखने के बाद मूवी रिव्यू नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ”दभूतनीरिव्यू: मजेदार और मनोरंजक!… यह फिल्म हॉरर, कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा और पौराणिक कथाओं का एक मजेदार मिश्रण है. दूसरा पार्ट आपको रोलरकोस्टर राइड पर लेकर जाएगा. ज्यादातर कॉमिक पल आपको हंसाएंगे. संजय दत्त ने शानदार एक्टिंग की है, उनकी स्क्रीन प्रेजेंस वाकई शानदार है. मौनी रॉय ने अपनी खूबसूरती और ग्रेस से स्क्रीन को जगमगा दिया है. #निकुंजशर्मा और #आसिफखान की कॉमिक टाइमिंग एक हाइलाइट है. वे आपको तब तक हंसाएंगे जब तक आपका पेट दर्द न हो जाए!” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”फैमिली एंटरटेनर… #TheBhootnii प्रीमियर मजेदार रहा. संजय दत्त, पलक तिवारी, मौनी, सनी जबरदस्त थे. हर एक फ्रेम देखने लायक है.”

पलक तिवारी ने फैंस से की ये अपील

पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें दर्शकों से फिल्म देखने की रिक्वेंस्ट की. उन्होंने कहा, “नमस्ते… कृपया नखरे न करें और थियेटर्स में भूतनी देखें. भूतनी 1 मई को रिलीज होगी.” इधर मौनी रॉय ने फिल्म में संजय दत्त संग काम करने पर भी बात की थी. उन्होंने मौनी ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैं संजय सर की बहुत बड़ी फैन हूं… मेरा मतलब है, कौन नहीं है? वह बहुत अनुभवी अभिनेता हैं, लेकिन उन्होंने एक बार भी सेट पर इसका दिखावा नहीं किया. वह हमेशा हमारा मार्गदर्शन करने, हमें सिखाने, हमें अपना अनुभव देने और अपनी सीख साझा करने के लिए मौजूद रहते थे.”

द भूतनी के बारे में

द भूतनी में संजय दत्त भूत भगाने वाले की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में भूतों का किरदार मौनी रॉय और पलक तिवारी ने निभाया है. पहले रिलीज हुए ट्रेलर में दर्शकों को मुख्य किरदारों की ओर से दिए गए कॉमिक पंच और वन-लाइनर्स की बौछार साफ तौर पर दिखाई दे रही है. पहले भूतनी 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, हालांकि इसे पोस्टपोन करके 1 मई पर ले जाया गया. मूवी अजय देवगन की रेड 2 के साथ क्लैश करेगी.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Preview: अजय देवगन की रेड 2 दोहराएगी ब्लॉकबस्टर इतिहास? ओपनिंग डे पर टिंकी नजरें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version