The Bhootnii Worldwide Collection: संजय दत्त की सबसे बड़ी फ्लॉप बनी ‘द भूतनी’, 1 करोड़ कमाने में भी छूटे पसीने
The Bhootnii Worldwide Collection: रेड 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'द भूतनी' संजय दत्त के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप बन गई है. 4 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर लगी इस फिल्म की कमाई महज लाखों में सिमट चुकी है. ऐसे में आइए बताते हैं दुनियाभर में फिल्म का क्या हाल है.
By Sheetal Choubey | May 4, 2025 1:50 PM
The Bhootnii Worldwide Collection: संजय दत्त की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘द भूतनी’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. सिद्धांत सचदेव की ओर से लिखित और निर्देशित यह एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें संजय दत्त के साथ मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को सोशल मीडिया पर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पिट चुकी है. 65 लाख से ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में अभी 1 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया है. इसी के साथ यह संजय दत्त के करियर की सबसे बड़ी डिजास्टर भी साबित हो चुकी है. ऐसे में आइए फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालते हैं.
द भूतनी वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त की फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 77 लाख रुपए कमाए थे. फिल्म के अबतक के कलेक्शन जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने तीन दिनों में 1 करोड़ भी नहीं कमाए हैं. इसी के साथ यह संजय दत्त के 20 के करियर की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
‘द भूतनी को इतना महत्व नहीं दिया…’
संजय दत्त ने ‘द भूतनी’ के एक इवेंट में अपनी फिल्म को दूसरी फिल्मों (रेड 2) के मुकाबले नजरअंदाज करने पर कहा, ‘इंडस्ट्री ऐसे बंट चुकी है, जैसे मैंने पहले कभी देखा न था. हम सब एक फैमिली थे और हमेशा रहेंगे. लेकिन ऐसा लग रहा है कि फिलहाल थोड़ा भटक गए हैं. मैं ये कहना चाहता हूं कि इस इंडस्ट्री के लिए हर फिल्म महत्वपूर्ण होती है और इसलिए हर फिल्म को वो मौका देना चाहिए. फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और थिएटर मालिकों भी सबको समान मौका देना चाहिए. ‘द भूतनी’ को इतना महत्व नहीं दिया जा रहा है. लेकिन मुझे पता है कि ये फिल्म जरूर आगे निकलेगी.’