The Diplomat Collection Day 5: जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ हिट हुई या फ्लॉप? जानें बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन का हाल
The Diplomat Collection Day 5: जॉन अब्रहाम की 'द डिप्लोमैट' पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर जूझते नजर आ रही है. 4 करोड़ की ओपनिंग से शुरू हुई यह फिल्म लाखों में सिमट चुकी है.
By Sheetal Choubey | March 19, 2025 8:08 AM
The Diplomat Collection Day 5: जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर चर्चे में हैं. रिलीज से पहले इस फिल्म का क्रेज दर्शकों में नहीं देखने को मिला, लेकिन थिएटर्स में आते ही जॉन के काम की खूब सराहना हुई. 20 करोड़ की लागत पर तैयार हुई इस फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन धीरे-धीरे इसके आकड़ों में कमी दर्ज की जा रही है. शिवम नायर की निर्देशित इस फिल्म की कहानी राजनयिक जेपी सिंह (जॉन अब्राहम) के पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को बाहर निकालने पर केंद्रित है. अब फिल्म के 5वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिसे देखकर फिल्म का हाल बेहाल होते नजर आ रहा है. आइए जानते हैं डे 5 कलेक्शन.
‘द डिप्लोमैट’ के पांचवें दिन का कलेक्शन
जॉन अब्राहम आखिरी बार साल 2024 की फिल्म ‘वेदा’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. अब धीरे-धीरे एक्टर की ‘द डिप्लोमैट’ भी उसी रास्ते पर बढ़ती नजर आ रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द डिप्लोमैट’ ने पांचवे दिन 91 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 15.71 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म की रफ्तार अगर ऐसे ही धीमी होते गई तो यह एक हफ्ते में अपने बजट इतनी कमाई भी नहीं कर सकेगी.
द डिप्लोमैट ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वही, दूसरे दिन इसकी कमाई में तेजी देखने को मिली और फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया. जबकि, तीसरे दिन भी 4.65 करोड़ रुपये और चौथे दिन फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
द डिप्लोमैट स्टार कास्ट
फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में एक्टर जॉन अब्राहम के साथ सादिया खातिब, कुमुद मिश्रा, शारीब हाश्मी, रेवती जैसे कलाकार भी शामिल हैं. इस फिल्म में जॉन अब्रहाम ने जेपी सिंह और सादिया ने उस्मा का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान में फंसी हुई है.