इस क्रिकेटर ने अनुष्का शर्मा को बताया अपना फेवरेट, विराट कोहली से नहीं है कोई कनेक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस के लिए जमकर पसीना बहा रही है. इसमें वो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही है. इस बीच झूलन ने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए बड़ी बात कह दी है.

By Divya Keshri | November 17, 2022 1:55 PM
feature

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस को लेकर लाइमलाइट में है. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस जमकर मेहनत कर रही है. अक्सर वो फिल्म को लेकर तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. इस मूवी में वो तेज गेंदबाजी क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के रोल में दिखाई देंगी. इस बीच झूलन ने यूजर के एक सवाल पर अनुष्का का नाम लेते हुए जवाब दिया, जो अब वायरल हो रहा है.

दरअसल, क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने फैंस के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था. इसमें झूलन से एक फैन ने अनुष्का शर्मा के लिए एक शब्द लिखने के लिए कहा. इसपर क्रिकेटर ने लिखा, फेवरेट. उनके इस जवाब को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी में लगाई. साथ ही रेड हार्ट वाला इमोजी भी बनाया.

अनुपम खेर ने अनुष्का शर्मा और उनके पति और क्रिकेटर विराट कोहली के साथ तसवीरें पोस्ट की. अनुपम उन दोनों से मुंबई एयरपोर्ट पर मिले. एक्टर ने उनके साथ तसवीर शेयर कर लिखा, “एयरपोर्ट लाउंज में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई! उनकी गर्मजोशी बेहद खूबसूरत थी! फोटोज में तीनों काफी खुश दिख रहे थे.

इसी महीने विराट कोहली का जन्मदिन था. विराट के बर्थडे पर अनुष्का शर्मा ने कई क्रिकेटर की कई अनसीन फोटोज पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था, ‘यह आपका जन्मदिन है माय लव, तो जाहिर है मैं इस पोस्ट के लिए आपके सबसे अच्छे एंगल्स और तस्वीरें चुनती हूं. हर तरह, रूप और फॉर्म में आपके लिए प्यार. वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस के लिए वो जमकर पसीना बहा रही है. इस फिल्म से वो काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी. पिछली बार एक्ट्रेस फिल्म जीरो में नजर आई थी, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version