Thug Life Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर ठग लाइफ की तगड़ी कमाई तय? जानें लोगों का मूवी पर फर्स्ट रिएक्शन
Thug Life Box Office Collection Day 1: कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस गैंगस्टर ड्रामा में कमल के साथ तृषा कृष्णन, सिलंबरासन और जोजू जॉर्ज जैसे सितारे हैं. फिल्म को लेकर एक्स पर जनता क्या कह रही, आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | June 5, 2025 8:07 AM
Thug Life Box Office Collection Day 1: कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून को सिनेमाघरों में आ चुकी है. मूवी में एक्टर रंगाराया शक्तिवेल नायककर की भूमिका में नजर आए है. मणिरत्नम की ओर से निर्देशित फिल्म में सिलंबरासन टी.आर., जोजू जॉर्ज, तृषा कृष्णन, नासर, अशोक सेलवन, अभिरामी ने भी काम किया हैं. 38 साल बाद फिर कमल और मणिरत्नम एक साथ फिर से नजर आए हैं. ‘नायकन’ के बाद यह दोनों दिग्गज ‘ठग लाइफ’ में नजर आए. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यूज आने लगे हैं. इस बीच फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर चर्चा होने लगी है.
एक्स पर कमल हासन की फिल्म को लेकर क्या कह रही जनता?
एक्स पर फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर रिव्यूज आने लगे हैं. एक मीडिया यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा कि नाकाम कोशिशें, स्क्रीनप्ले बहुत अधूरा और उलझा हुआ है. ‘नायकन’ जैसी फिल्म एक ही बार बन सकती है. ये तो कमल हासन और मणिरत्नम दोनों की बहुत ही कमजोर कोशिश लगी. तृषा का किरदार भी समझ से बाहर है, क्या ही रोल था उसका. एकदम बेकार. एक यूजर ने लिखा कि पहला हाफ बहुत ही जबरदस्त और दिलचस्प. मणिरत्नम की स्टाइल और विजुअल्स का कोई जवाब नहीं. अब बस उम्मीद है कि दूसरा हाफ और भी बेहतर हो. एक अन्य यूजर ने लिखा कि कहानी पूरी तरह से पहले से अंदाजा लगाई जा सकने वाली है और जो ट्रेलर में दिखाया था, फिल्म में भी वैसा ही होता है. कमल हासन और सिम्बु को अपनी एक्टिंग दिखाने के लिए अच्छे मौके मिले हैं और दोनों ने अच्छा काम किया है. मणिरत्नम ने इस बार तेज और चौंकाने वाले सीन्स की जगह सीधी-सादी कहानी को चुना है.फिल्म का पहला हाफ कमल और सिम्बु के बीच पावर की लड़ाई को दिखाता है. अब उम्मीद है कि दूसरे हाफ में कुछ अच्छे ट्विस्ट और मजेदार मोड़ देखने को मिलेंगे.
🚨 THUG LIFE Interval Review:
A totally predictable plot and it happens exactly like what they showed in the trailer. Kamal and Simbu have enough and more scenes to score in performance and they have done well. Maniratnam has chosen to go with a rather flat narrative than… pic.twitter.com/a6JWFtvx66
Failed attempts , screenplay is too vague , nayagan can happen only once , this is such a below par work from both #KamalHaasan and #ManiRatnam , what the hell is Trisha role man , worst
फिल्म ‘ठग लाइफ’ का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 से होगी, जिसकी कास्ट काफी पावरफुल है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और मूवी कल यानी 6 जून को सिनेमाघरों में आ रही है. ओपनिंग डे पर ‘ठग लाइफ’ ने कोई कमाल नहीं दिखाया. sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन मूवी ने सभी भाषाओं में महज 0.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि ये सुबह के नंबर्स है और शाम तक कमाई बढ़ जाएगी.