Thug Life First Review: कमल हासन की ठग लाइफ फ्लॉप या हिट, पहला रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स
Thug Life First Review: कमल हासन की ठग लाइफ 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म में साउथ सुपरस्टार ने रंगाराया शक्तिवेल नायककर का किरदार निभाया है. अब मूवी का पहला रिव्यू सामने आ गया है. आइये जानते हैं ये हिट हुई फ्लॉप.
By Ashish Lata | June 5, 2025 8:18 AM
Thug Life First Review: मणिरत्नम की ओर से निर्देशित और कमल हासन स्टारर ‘ठग लाइफ’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. इसकी टक्कर अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल 5 संग होगी. ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान की ओर से संगीतबद्ध इस मूवी में सिलंबरासन टी.आर., जोजू जॉर्ज, त्रिशा, नासर, अशोक सेलवन, अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी और सान्या मल्होत्रा जैसे कई बेहतरीन कलाकारों की टोली हैं. कमल हासन ने रंगाराया शक्तिवेल नायककर का किरदार निभाया है. अब मोस्ट अवेटेड साउथ फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है. आइये जानते हैं ये हिट हुई या फ्लॉप.
ठग लाइफ का पहला रिव्यू आउट
वर्ल्डवाइड रिलीज से पहले, सोशल मीडिया फिल्म क्रिटिक्स उमैर संधू की ओर से ‘ठग लाइफ’ की पहली समीक्षा शेयर की गई. सेंसर स्क्रीनिंग के दौरान मुंबई में हिंदी डब किए गए वर्जन देखने के बाद, संधू ने ट्वीट कर बताया कि यह फिल्म एक “कल्ट क्लासिक थ्रिलर” है, जिसमें दमदार अभिनय और मनोरंजक एक्शन है. उन्होंने विशेष रूप से कमल हासन और एसटीआर की केमिस्ट्री और स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ की. क्रिटिक्स ने बताया कि मूवी के सीन्स रोंगटे खड़े कर देने वाले थे. उमैर संधू ने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दिए.
First Review #Thuglife ! It’s a Cult Classic Thriller with terrific performances by #KamalHaasan & #STR. Power Packed Story & Action Stunts. #ARRehman & #ManiRatnam Deadly combo is Back with Bang !! Go for it !
इस बीच, फिल्म ने कर्नाटक में विवाद खड़ा कर दिया है, जहां कन्नड़ समूह ने कमल हासन से माफी मांगने को कहा है, लेकिन अभिनेता के समर्थक, जिनमें उनकी एमएनएम पार्टी के सदस्य भी शामिल हैं, पोस्टर और बयानों के साथ उनके पीछे खड़े हैं. उन्होंने कहा कि कोई माफी नहीं मांगी जाएगी. हालांकि भारी विवाद के बावजूद, ‘ठग लाइफ’ को भारी लोकप्रियता मिल रही है. रहमान के चार्ट-टॉपिंग साउंडट्रैक और आसमान छूती टिकट बुकिंग के साथ, ये मूवी रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के लिए पूरी तरह तैयार है.