Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की टाइगर 3 FLOP हुई या HIT, यहां जानिए अबतक का कलेक्शन

Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 की कमाई बॉक्स ऑफिस पर हर दिन के साथ गिरती जा रही है. आईये जानते हैं मूवी फ्लॉप हुई या फिर हिट. जानें इसने कितना कलेक्शन किया है.

By Ashish Lata | April 19, 2024 10:40 AM
an image

सलमान खान इन-दिनों टाइगर 3 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं किस्त ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी थी. टाइगर 3 की शुरूआती दिन दमदार रही और इसने दिवाली पर भारत में 44.5 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन 59.25 करोड़ रुपये कमाकर इसने अपना सबसे बड़ा कमाई वाला दिन दर्ज किया. हालांकि, तब से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आ रही है. टाइगर 3 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिलहाल 413.7 करोड़ रुपये है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, शुक्रवार को फिल्म ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन दर्ज किया, क्योंकि यह केवल 3.5 करोड़ रुपये ही कमा सकी. 13वें दिन यानी 24 नवंबर को फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 258.37 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि शाम और रात के शो के दौरान ऑक्यूपेंसी प्रतिशत बढ़ गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version