Tiger 3 OTT: सलमान खान की टाइगर 3 इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानें कब देख सकते हैं आप

Tiger 3 OTT Release: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 दिवाली पर रिलीज़ हुई. अब मूवी की ओटीटी रिलीज की डेट सामने आ गई हैं. आइये जानते हैं घर बैठे दर्शक कब फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं.

By Ashish Lata | April 19, 2024 11:16 AM
an image

12 नवंबर भारत में सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ा दिन था, क्योंकि सलमान खान की टाइगर 3 सिल्वर स्क्रीन पर आई थी. अब फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी डिटेल्स सामने आई है. जहां वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की रिलीज़ हुई सभी फिल्में अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं और इस बात की अधिक संभावना है कि प्रोडक्शन हाउस इसी पैटर्न को जारी रखेगा और अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ करेगा. इस साल के शुरुआती महीने में, पठान रिलीज़ हुई और बाद में, यह अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर दिखाई दी. टाइगर 3 थियेटर रिलीज के तीन महीने बाद ओटीटी पर दस्तक देगा. टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हुई, इसलिए ओपनिंग डे कलेक्शन थोड़ा कम रहा और ये शाहरुख खान की दोनों मूवी पठान और जवान का रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रहा. जहां जनवरी में रिलीज हुई पठान ने 57 करोड़ रुपये कमाए. वहीं एटली की जवान ने 75 करोड़ का कलेक्शन किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version