Tiku Talsania Heart Attack: दिग्गज अभिनेता टीकू तलसानिया को लेकर बड़ी खबर आ रही है. टीकू को हार्ट अटैक आया है और वह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट है. टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, 70 वर्षीय एक्टर की हालत गंभीर है. हालांकि अभी तक उनके हेल्थ को लेकर कुछ अपडेट नहीं आया है.
टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक
न्यूज18 शोशा के अनुसार, टीकू तलसानिया को 10 जनवरी को हार्ट अटैक आया था. फिलहाल उनके स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा जानकारी का फैंस इंतजार कर रहे हैं. टीकू फिल्मों में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और कॉमेडी किरदारों के लिए लोकप्रिय है. उन्होंने देवदास, स्पेशल 26, अंदाज अपना अपना, इश्क, जोड़ी नंबर 1, पार्टनर, बड़े मियां छोटे मियां, विरासत, राजा हिंदुस्तानी, बोल राधा बोल, हंगामा 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में भी बहुत काम किया है, जिसमें ये सजन रे फिर झूठ मत बोलो, गोलमाल है भाई सब गोलमाल है, ये चंदा कानून है, एक से बढ़कर एक और जमाना बदल गया शामिल हैं. पिछली बार एक्टर फिल्म फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ नजर आए थे.
देवदास में शाहरुख खान संग किया था स्क्रीन शेयर
टीकू तलसानिया ने साल 1984 में अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत ये जो है जिंदगी से की थी. उन्होंने साल 1986 में फिल्म प्यार के दो पल से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती और जया प्रदा ने काम किया था. शाहरुख खान की फिल्म देवदास में उन्होंने वफादर नौकर धरमदास का किरदार निभाया था, जिससे उन्हें पहचान मिली थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित ने किंग खान के साथ काम किया था.
टीकू तलसानिया की पर्सनल लाइफ
टीकू तलसानिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने दीप्ति तलसानिया से शादी की है. कपल के दो बच्चे हैं- रोहान तलसानिया और शिखा तलसानिया. शिखा एक एक्ट्रेस है और उसने वीरे दी वेडिंग, आई हेट लव स्टोरीज, कुली नंबर 1 जैसी फिल्मों में काम किया है. जबकि उनका बेटा रोहन एक संगीतकार है.
यह भी पढ़ें– क्या सच में प्रभास करने जा रहे शादी? इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, राम चरण ने बताया कौन है लड़की
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर