Dhadak 2 में काम करने पर तृप्ति डिमरी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी परीक्षा लें…

Dhadak 2: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर 'धड़क 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस बीच एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को साझा किया है. जानिए फिल्म की कहानी, तृप्ति के अनुभव और रिलीज डेट के बारे में सबकुछ.

By Sheetal Choubey | July 12, 2025 8:34 AM
an image

Dhadak 2: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर ‘धड़क 2’ का ट्रेलर बीते दिन 11 जुलाई को लॉन्च हो चुका है और इसे लेकर दर्शकों में मिला-जुला उत्साह देखने को मिला है. फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है और इसे 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. यह करण जौहर की चर्चित ‘धड़क’ फ्रैंचाइजी की दूसरी किस्त है, जो इस बार और भी गहरी सामाजिक परतों को छूती नजर आएगी.

इस बीच एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने फिल्म में काम करने को लेकर बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

फिल्म को लेकर क्या बोलीं तृप्ति डिमरी?

ट्रेलर लॉन्च के दौरान तृप्ति डिमरी ने फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “धड़क 2 कोई आम लव स्टोरी नहीं है, यह एक बेहद खास और चुनौतीपूर्ण फिल्म है. मैं हमेशा ऐसे किरदार निभाना चाहती हूं जो एक एक्टर के तौर पर मेरी परीक्षा लें.” उन्होंने निर्देशक शाजिया इकबाल के साथ काम करने को एक क्रिएटिव और इमोशनल जर्नी बताया.

फिल्म की कहानी क्या है?

‘धड़क 2’ दो अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखने वाले एक प्रेमी जोड़े की कहानी है, जो न सिर्फ प्यार बल्कि पहचान, पावर और सामाजिक भेदभाव जैसे मुद्दों से भी जूझते हैं. फिल्म की पृष्ठभूमि ग्रामीण भारत है, जहां उत्पीड़ित जातियों के साथ होने वाले अन्याय को भी दिखाया गया है. यह फिल्म सिर्फ एक रोमांटिक ड्रामा नहीं, बल्कि सोशल रिफ्लेक्शन भी है.

स्टार कास्ट और रिलीज डेट

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर इस फिल्म के निर्देशक शाजिया इकबाल हैं और प्रोड्यूसर्स करण जौहर, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला, मीनू अरोड़ा, सोमेन मिश्रा, प्रगति देशमुख हैं.

धड़क 2 देशभर के सिनेमाघरों में 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. ट्रेलर से साफ है कि यह फिल्म न सिर्फ युवाओं को रोमांस से जोड़ेगी, बल्कि समाज को एक सोचने पर मजबूर करने वाला संदेश भी देगी.

यह भी पढ़े: Son Of Sardaar 2 Trailer X Review: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर रिलीज के साथ ही एक्स पर छाया, फैंस बोले- जबरदस्ती का सीक्वल…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version