धड़क 2
हाल ही में 1 अगस्त को तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ रिलीज हुई है. यह फिल्म साल 2018 में आई ‘धड़क’ का सीक्वल है. इस बार फिल्म में तृप्ति के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आ रहे हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर में बनी यह फिल्म एक इमोशनल प्रेम कहानी पर बनी है, जिसमें दर्शकों को नए जमाने का रोमांस और इमोशन देखने को मिलेगा.
अर्जुन उस्तारा
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की आने वाली एक्शन फिल्म ‘अर्जुन उस्तारा’ में तृप्ति का एक दमदार अवतार देखने को मिलेगा. इस फिल्म में पहली बार वह शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड और अपराध की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में तृप्ति एक्शन मोड में होंगी, जो उनके लिए एक नया एक्सपीरियंस होगा.
मां बहन
तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित के साथ एक कॉमेडी फिल्म ‘मां बहन’ में नजर आने वाली हैं. डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी की इस फिल्म में माधुरी, तृप्ति की मां के किरदार में होंगी. वहीं रवि किशन भी एक अहम भूमिका में दिखाई देंगे. यह एक हल्की-फुल्की पारिवारिक कहानी है, जिसमें हंसी-मजाक और इमोशनल रिश्ते भी देखने को मिलेंगे. यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी पर स्ट्रीम होगी.
स्पिरिट
संदीप रेड्डी वांगा की अगली बिग बजट फिल्म ‘स्पिरिट’ में तृप्ति डिमरी को लीड रोल के लिए चुना गया है. इस फिल्म में वह सुपरस्टार प्रभास के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. पहले यह फिल्म दीपिका पादुकोण को ऑफर हुई थी, लेकिन उनके बाहर होने के बाद तृप्ति को मौका मिला है. फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होगी और इसे 2026 में रिलीज करने की तैयारी है.
एनिमल पार्क
फिल्म ‘एनिमल’ के बाद अब इसका सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ बनाने की तैयारी चल रही है. हालांकि अभी डायरेक्टर संदीप वांगा ने इस पर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि तृप्ति डिमरी इस फिल्म का हिस्सा जरूर होंगी. दर्शक उन्हें फिर से इस सीरीज में देखने को लेकर उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें: The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘लालू जी की लव स्टोरी’ में नए अवतार में दिखे एक्टर यश कुमार, ट्रेलर में निधि झा के साथ दिखेगी अनोखी प्रेम कहानी