Tumbbad Re-Release Collection: बॉक्स ऑफिस पर तुम्बाड का कब्जा, री-रिलीज के बाद भी करीना की फिल्म को छोड़ा पीछे

तुम्बाड और द बकिंघम मर्डर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ओपनिंग डे पर किस फिल्म ने बाजी मारी, आपको बताते हैं. बता दें कि तुम्बाड री-रिलीज हुई है.

By Divya Keshri | September 14, 2024 1:43 PM
an image

Tumbbad Re-Release Box Office Day 1: हॉरर मूवी तुम्बाड के री-रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही है. मूवी में सोहम शाह ने मुख्य किरदार निभाया है. जब ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी, तो ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. हालांकि री-रिलीज के बाद मूवी को दर्शकों से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. वहीं, करीना कपूर की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स भी तुम्बाड के री-रिलीज के साथ रिलीज हुई. किसने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी, आपको बताते हैं.

तुम्बाड ने री-रिलीज के बाद पहले दिन की कितनी कमाई

फिल्म तुम्बाड ने ओपनिंग डे पर काफी शानदार प्रदर्शन किया. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो, पहले दिन मूवी ने 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये कलेक्शन पहले की तुलना में तुम्बाड से ज्यादा है. उस समय मूवी ने ओपनिंग डे पर 65 लाख रुपये का बिजनेस किया था.

फिल्म द बकिंघम मर्डर्स ने पहले दिन कितनी कमाई की

करीना कपूर की मूवी भी शुक्रवार को तुम्बाड के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस क्राइम थ्रिलर में बेबो एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखी है. sacnilk की एक रिपोर्ट की मानें तो, ओपनिंग डे पर मूवी ने 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. तुम्बाड ने री-रिलीज के बाद तुम्बाड को पीछे छोड़ दिया.

2018 में तुम्बाड हिट हुई थी या फ्लॉप

जब तुम्बाड मूवी 2018 में रीलिज हुई थी, ये बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी. फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपये था और इसने सिर्फ 12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, री-रिलीज के बाद सीन बदल गया है. इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है.

Also Read- Tumbbad 2: तुम्बाड 2 का हुआ ऐलान, फिर दिखेगा खौफ का मंजर, फिल्म को देख थर-थर कांपने लगेंगे दर्शक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version