Tumko Meri Kasam Review: अनुपम खेर की नई फिल्म में दिखेगी IVF किंग की कहानी, 14 साल बाद ईशा देओल ने की वापसी

Tumko Meri Kasam Review: विक्रम भट्ट की फिल्म तुमको मेरी कसम एक सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म में ईशा देओल नजर आ रही है, जो 14 साल बाद वापसी कर रही है. इसके अलावा इसमें अदा शर्मा ने भी अहम करिदार निभाया है.

By Divya Keshri | March 20, 2025 10:30 AM
an image

डायरेक्टर: विक्रम भट्ट
निर्माता: इंदिरा एंटरटेनमेंट
प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स: श्वेताम्बरी भट्ट, कृष्णा भट्ट सरडा
कलाकार- अनुपम खेर, ईश्वक सिंह, ईशा देओल, अदा शर्मा
रेटिंग- 4

Tumko Meri Kasam Review: विक्रम भट्ट की ओर से निर्देशित फिल्म तुमको मेरी कसम रिलीज हो गई है. फिल्म में अनुपम खेर के साथ-साथ ईश्वक सिंह और ईशा देओल ने अहम किरदार निभाया हैं. ये एक फैमिली ड्रामा है. फिल्म में अनुपम डॉक्टर अजय मुर्डिया के किरदार में दिखे हैं, जो इंदिरा IVF के जरिए निःसंतान दंपतियों को माता-पिता बनने में मदद करते हैं. फिल्म में उनके संघर्ष और जुनून को दिखाया गया है कैसे उन्होंने एक छोटे से क्लिनिक से शुरुआत की और फिर भारत की सबसे बड़ी IVF चेन स्थापित की. फिल्म उन लोगों को एक सीख देती है, जो कड़ी संघर्ष के बाद हार मानने लगते हैं.

कोर्टरूम ड्रामा है बेहतरीन

फिल्म का सबसे प्रभावशाली सीन कोर्टरूम ड्रामा है, जहां डॉ. अजय मुर्डिया अपने इंदिरा IVF को बचाने की जंग लड़ते है. उसके ही दोस्त राजीव खोसला उनके सामने खड़े होते हैं, जो अब लालच और सत्ता के नशे में डूबे हुए हैं. फिल्म में ईशा देओल ने एक वकील का किरदार निभाया है. अनुपम खेर के साथ उनकी कोर्टरूम जुगलबंदी दर्शकों को काफी पसंद आएगी. इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस 14 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. दूसरी तरफ अनुपम ने अपने दमदार एक्टिंग से इस किरदार में जान डाल दी है. ईश्वक सिंह ने भी शानदार अभिनय किया है और अदा शर्मा के साथ उनकी जोड़ी काफी जबरदस्त लगी है. फिल्म के डायलॉग्स भी काफी अच्छे हैं और इसके गाने दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब रहेगी. प्रतीक वालिया ने फिल्म का संगीत दिया है, जो सुनने में काफी अच्छे लगेंगे.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीपुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं? 

विक्रम भट्ट का शानदार निर्देशन

फिल्म तुमको मेरी कसम की कहानी काफी इमोशनल है और इस बखूबी पर्दे पर विक्रम भट्ट ने उतारा है. इस फिल्म के जरिए उन्होंने साबित कर दिया कि वह बायोपिक शैली में भी अच्छा निर्देशन कर सकते हैं. विक्रम ने अबतक गुलाम, राज, कसूर और 1920 जैसी फिल्में बनाई है. इस बार फिल्म तुमको मेरी कसम में उन्होंने कानूनी लड़ाई को अच्छे से दिखाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version