ट्विंकल खन्ना से लेकर तुषार कपूर तक ये बॉलीवुड स्टार किड्स एक्टिंग करियर में हुए फेल!

आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार किड्स के बारे में बात रहे हैं, जिनका सिक्की बॉलीवुड में नहीं चला. कुछ फिल्मों के बाद ही उन्हें फिल्मी मिलने बंद हो गई और उनका फिल्मी करियर ग्राफ नीचे गिर गया.

By Divya Keshri | May 16, 2024 1:23 PM
an image

आज हम आपको कुछ ऐसे टॉप बॉलीवुड स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने में असफल रहे. तो आइए बताते हैं उन स्टार किड्स के नाम.

उदय चोपड़ा

उदय चोपड़ा यश चोपड़ा के बेटे हैं. एक्टर ने मोहब्बतें जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि दर्शकों को इनका अभिनय कुछ खास पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से इनको फिल्मों के ऑफर कम आने लगे और ये फ्लॉप हो गए.

ट्विंकल खन्ना

90 के दशक के दो बेहतरीन कलाकार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना हैं. ट्विंकल ने फिल्मी दुनिया में अपना हाथ आजमाया, लेकिन अपने माता-पिता की तरह नाम कमाने में चूक गई. अक्षय कुमार से शादी के बाद तो उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली.

राजीव कपूर

राजीव कपूर महान अभिनेता राज कपूर के बेटे थे.  जितना नाम और शोहरत फिल्मी दुनिया में पिता राज कपूर ने कमाया उसका आधा भी राजीव कपूर ने नहीं कमाया. इनसे ज्यादा इस इंडस्ट्री में इनके दोनो भाई ऋषि कपूर और रणधीर कपूर ने अपना नाम बनाया. राजीव ने अपने जीवन में राम तेरी गंगा मैली, अब लौटते चले जैसे फिल्म में दी है.

मिमोह चक्रवर्ती

मिमोह चक्रवर्ती बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं. उन्होंने जिमी, लूट, होश जैसी फिल्मों में काम किया है. दर्शकों को इनकी एक्टिंग खास पसंद नहीं है जिसकी वजह से ये फ्लॉप हो गए.

ईशा देओल

ईशा देओल सुपरस्टार धर्मेंद्र देओल और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी है. धर्मेंद्र और हेमा ने बहुत नाम कमाया, लेकिन उनकी बेटी का जादू दर्शकों पर नहीं चला. ईशा धूम, नो एंट्री जैसी फिल्मों में नजर आई हैं.

तुषार कपूर

तुषार कपूर अभिनेता जितेंद्र कपूर के बेटे हैं. हालांकि उनका फिल्म करियर कुछ खास नहीं रहा और उनका ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही रही.

रिपोर्ट- शीतल दुबे

Heeramandi 2 को लेकर अध्ययन सुमन ने खोले राज, कहा- हमारे लिए इससे बड़ी कोई बात…

Also Read- सारी दुनिया की नजरें शाही महल की महफिलों पर हैं….नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बनी Heeramandi

Also Read- Heeramandi: शोबिज के ये 7 फीके सितारे हीरामंडी में दोबारा चमके, याद कीजिए आखिरी बार कब देखा था इनको

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version