Ved 2: रितेश देशमुख के साथ फिल्म का दूसरा पार्ट करने पर जेनेलिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘एक या दो साल बाद…’

Ved 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख हाल ही में आमिर खान के साथ सुपरहिट फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आई थी. फिल्म में उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. इसी बीच जेनेलिया ने फैंस को एक और खुशखबरी दे दी है.

By Shreya Sharma | July 14, 2025 4:21 PM
an image

Ved 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की सफलता को खूब एन्जॉय कर रही हैं. फिल्म ने रिलीज होते ही बहुत कम दिनों में करोड़ों की कमाई कर सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म में जेनेलिया आमिर खान की प्रेमिका के किरदार में थी, जिसे दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है. इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पति रितेश देशमुख के साथ फिल्म ‘वेद’ के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

जल्द शुरू होगी वेद 2 की शूटिंग 

आपको बता दें, साल 2023 में आई मराठी फिल्म ‘वेद’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में रितेश और जेनेलिया की जोड़ी ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया था, जो तेलुगु फिल्म ‘मजिली’ का रीमेक थी. मिरर को दिए इंटरव्यू में जेनेलिया ने कहा, “मैं और रितेश दोनों अभी अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. जैसे ही ये काम पूरे होंगे, हम लोग ‘वेद 2’ पर काम शुरू कर देंगे. इस फिल्म को बनने में कम से कम एक या दो साल लग सकते हैं. लोग लगातार पूछते रहते हैं कि वेद 2 कब आएगी, तो अब मैं बता दूं कि ये फिल्म जरूर बनेगी.”

फैंस को है वेद 2 का इंतजार 

जेनेलिया ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने बच्चों को ‘वेद’ और ‘धमाल’ जैसी फिल्में दिखाई हैं, लेकिन अभी तक उनके बच्चों ने जेनेलिया की हिट फिल्म ‘जाने तू… या जाने ना’ नहीं देखी है. वर्कफ्रंट की बात करें तो जेनेलिया हाल ही में आमिर खान के साथ फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आई थी और इसके बाद अभी उनके किसी भी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी नहीं मिली है. हालांकि उनकी इस अनाउंसमेंट से अब फैंस को बेसब्री से ‘वेद 2’ का इंतजार रहेगा. रितेश और जेनेलिया की जोड़ी जब भी स्क्रीन पर आती है, वो कुछ नया और खास लेकर आती है. 

ये भी पढ़ें: Top 5 Web Series on Netflix: कॉमेडी से लेकर एक्शन तक, नेटफ्लिक्स पर कई हफ्तों से लगातार ट्रेंड कर रही है ये वेब सीरीज, आपने देखा या नहीं?

ये भी पढ़ें: B. Saroja Devi Death: साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर, 87 की उम्र में एक्ट्रेस बी सरोजा देवी ने ली आखिरी सांस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version