Vettaiyan: रजनीकांत के अस्पताल से डीचार्ज होने के बीच, अमिताभ बच्चन ने किया ‘वैट्टेय्यन’ का हिंदी ट्रेलर शेयर, लिखा ‘द हंटर आ गया…’

Vettaiyan: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म वेट्टैयन का हिंदी ट्रेलर बिग बी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ट्रेलर में थलाइवा पुलिस के किरदार में नजर आए हैं. जबकि, बिग बी वकील की भूमिका निभा रहे हैं.

By Sheetal Choubey | October 5, 2024 11:14 AM
an image

Vettaiyan: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की ‘वेट्टैयन’ पिछले कई वक्त से सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म में यह दोनों कलाकार 33 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करने को तैयार हैं, जिसकी वजह से फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में पिछले दिनों खबर आई थी रजनीकांत हॉस्पिटल में एडमिट हैं. अब वह डिस्चार्ज हो गए हैं और इस बीच उनके को एक्टर अमिताभ बच्चन ने उनकी फिल्म वेट्टैयन का हिंदी ट्रेलर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है.

वेट्टैयन का हिंदी ट्रेलर

वेट्टैयन का हिजड़ी ट्रेलर रिलीज करते हुए अमिताभ बच्चन ने नीचे कैप्शन में लिखा है कि, ‘वेट्टैयन: द हंटर आ गया है.’ इस ट्रेलर में हम थलाइवा को पुलिस ऑफिसर के किरदार में देख सकते हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन वकील की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में दोनों दिग्गज एक्टर न्याय और अन्याय की जंग लड़ते हुए नजर आएंगे. टी.जे. गनानावेल की निर्देशित फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फैंस हुए एक्साइटेड

वेट्टैयन के हिंदी ट्रेलर के नीचे फैंस ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, ‘बिग बी और थलाइवा एक साथ.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि ‘ब्लॉकबस्टर फिल्म है ये’ जबकि तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘अमिताभ बच्चन और रजनीकांत डेडली कॉम्बो हैं.’ इससे पहले अमिताभ बच्चन और रजनीकांत एक साथ अंधा कानून और गिरफ्तार जैसी फिल्मों में नजर आए थे.

Also Read: Govinda को कब और कैसे लगी थी गोली, एक्सीडेंट के 3 दिन बाद बताया पूरा सच, कहा ‘एक शो के लिए जा रहा…’

Also Read: Emergency: कंगना रनौत के बाद ‘इमरजेंसी’ के मेकर्स ने CBFC कट्स पर जताई सहमति, मांगी 2 हफ्ते की मोहलत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version