बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की बहन खुशबू की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. उन्होंने बहादूरी दिखाते हुए एक नन्ही सी बच्ची की जान बचाई है. इसका वीडियो भी खुशबू ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. घटना तब शुरू हुई जब खुशबू ने अपने घर के पास एक जर्जर, सुनसान इमारत के पास गई और एक बच्ची को घायल अवस्था में देखा. वह शिशु को धीरे से उठाती है और फिर घर लेकर जाती है. यहां उसे कुछ खिलाया जाता है. बाद में उन्होंने माता-पिता से आगे आने का आग्रह किया और उन लोगों को शर्मिंदा किया जो एक बच्चे को ऐसी स्थिति में छोड़ सकते हैं, लेकिन कहानी तब दिलचस्प हुई, जब पता चला कि बच्ची को रेलवे स्टेशन से अगवा किया गया था. खुशबू ने बच्ची के माता-पिता को ढूढ़ा और उन्हें मिलाया. उन्होंने क्लिप के कैप्शन में लिखा, ”जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. मुझे उम्मीद है कि अधिकारी उसका ख्याल रखेंगे और जो भी आदेश होगा उसे उचित नियमों और विनियमों के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.” दिशा पटानी ने अपनी बहन पर गर्व दिखाया. खुशबू की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “आप वास्तव में असली हीरो हैं. आप दोनों को आशीर्वाद.” भूमि पेडनेकर सहित अन्य सेलेब्स ने भी जमकर तारीफ की. खुशबू और दिशा अपने परिवार के साथ बरेली में पली-बढ़ीं. खुशबू सेना में चली गईं, जबकि दिशा ने मॉडलिंग का विकल्प चुना.
यह भी पढ़ें- Mardaani 3 Release Date: इस दिन थियेटर्स में मर्दानी बनकर आएगी रानी मुखर्जी, धांसू पोस्टर देख बढ़ेगी एक्साइटमेंट
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर