Viduthalai Part 2 OTT: 240 देशों में विजय सेतुपति की क्राइम-थ्रिलर ने ली इस OTT पर एंट्री, जानें कहां करें स्ट्रीम

Viduthalai Part 2 OTT: विजय सेतुपति की क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘विदुथलाई’ का दूसरा भाग ‘विदुथलाई पार्ट 2’ आज अपना ओटीटी डेब्यू कर चूका है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में आइए बताते हैं कहां स्ट्रीम हुई फिल्म.

By Sheetal Choubey | January 19, 2025 12:15 PM
an image

Viduthalai Part 2 OTT: साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘विदुथलाई’ का दूसरा भाग ‘विदुथलाई पार्ट 2’ ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक दे चूका है. विजय के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हो चुकी है. वेत्रीमारन की निर्देशित यह फिल्म पिछले साल 2024 में 17 जनवरी के दिन थिएटर्स में रिलीज हुई थी. ऐसे में आइए अब फिल्म के डिजिटल डेब्यू का इंतजार कर रहे दर्शकों को बता दें कि फिल्म का दूसरा भाग किस ओटीटी पर रिलीज हुआ है.

किस ओटीटी पर रिलीज हुई विदुथलाई पार्ट 2?

विजय सेतुपति की यह क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘विदुथलाई पार्ट 2’ आज 19 जनवरी के दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हो गई है. इसकी अन्नोउंसमेंट शनिवार को अमेजन प्राइम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए किया था. विजय स्टारर इस फिल्म में मंजू वारियर, गौतम वासुदेव, राजीव मेनन और अनुराग कश्यप मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं.

240 देशों में स्ट्रीम हुई फिल्म

विजय की ‘विदुथलाई पार्ट 2’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत समेत पूरी दुनिया में 240 देशों में तमिल भाषा में स्ट्रीम होगी, साथ ही इसे तेलुगु में भी डब किया जाएगा. अब फिल्म के दर्शक दोनों पार्ट्स को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

फिल्म के निर्देशक ने जाहिर की खुशी

‘विदुथलाई पार्ट 2’ फिल्म के निर्देशक वेत्रीमारन ने फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘विदुथलाई’ को तैयार करने का सफर उनके लिए बेहद खास रहा है. दूसरे भाग में उन्होंने फिल्म की कहानी को और गहराई से दर्शाने का प्रयास किया है. अब फिल्म के ओटीटी डेब्यू से वह काफी उत्साहित हैं और विश्व स्तर के दर्शकों को इसे दिखाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने फिल्म के क्रू और कलाकारों की भी खूब तारीफ की.

यह भी पढ़े: The Diplomat: थिएटर्स में कब आएगी जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’? सामने आई नई रिलीज डेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version