60 साल की उम्र में गौरी संग आमिर खान के रिलेशनशिप को लेकर विक्रम भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जैसे-जैसे लाइफ आगे बढ़ती…

आमिर खान ने कुछ समय पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को मीडिया से मिलवाया. जिसके बाद गौरी के साथ कई बार एक्टर स्पॉट हुए. इस बीच उनके 60 साल की उम्र में गौरी को डेट करने पर फिल्ममेकर विक्रस भट्ट ने रिएक्ट किया है.

By Divya Keshri | March 20, 2025 11:36 AM
an image

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. हाल ही में आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन पर मीडिया के सामने रिवील किया कि वह गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. जब से एक्टर ने ये बताया है तब से ही गौरी के बारे में फैंस जानने के लिए उत्सुक है. गौरी एक छह साल के बच्चे की मां हैं. अब आमिर के 60 साल की उम्र गौरी को डेट करने पर रिएक्ट किया है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

विक्रम भट्ट ने आमिर के 60 साल की उम्र में गौरी संग रिलेशनशिप पर किया रिएक्ट

विक्रम भट्ट ने ईटाइम्स संग इंटरव्यू में कहा कि ‘जब मैं 50 साल की उम्र में शादी कर सकता हूं, तो आमिर खान 60 की उम्र में पार्टनर क्यों नहीं खोज सकते. उम्र सिर्फ एक नंबर है. खुशी पाने में कोई उम्र नहीं होती. जैसे-जैसे लाइफ आगे बढ़ती है, यह किसी रिश्ते और कामुकता के रोमांच के बारे में नहीं रह जाता. यह धीरे-धीरे साथ निभाने और अकेले न रहने के एहसास पर ज्यादा केंद्रित हो जाती है. कोई ऐसा हो जो आपका हाथ थामे, आपको समझे, और यह कहे कि सब ठीक हो जाएगा. अगर आमिर को कोई ऐसा मिला है, तो मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वह एक बहुत अच्छा इंसान है और खुश रहने का हकदार है.’

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीपुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं? 

आमिर की लेडी लव गौरी बेंगलुरु से हैं

हाल ही में आमिर खान ने अपनी लेड लव गौरी को मीडिया से मिलवाते हुए कहा था, मुझे लगा ये एक अच्छा मौका है आपसे गौरी को मिलवाने का, और अब हमें इसे छिपाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वह शाहरुख खान और सलमान खान से मिली है. वह बेंगलुरु से है और हमलोग एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं. हालांकि आमिर ने ये क्लियर किया था कि वह दोनों एक-दूसरे के साथ डेढ़ साल से हैं. गौरी से पहले आमिर ने किरण राव से शादी की थी और उनका एक बेटा आजाद भी है. दोनों ने साल 2021 में तलाक लिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version