Viral Girl Monalisa Fees: पहली बॉलीवुड फिल्म के लिए फीस चार्ज कर रहीं महाकुंभ की मोनालिसा भोसले, जानकर चौंक जायेंगे

Viral Girl Monalisa Fees: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा भोसले अब बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. जानिए ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म के लिए कितनी फीस वसूल रही हैं और उनके अब तक के सफर की खास बातें.

By Sheetal Choubey | July 14, 2025 7:50 PM
an image

Viral Girl Monalisa Fees: महाकुंभ के मेले से वायरल हुईं मोनालिसा भोसले अब सीधे बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. कभी सड़कों पर माला बेचने वाली यह साधारण सी लड़की अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. ‘महाकुंभ वायरल गर्ल’ के नाम से मशहूर हुईं मोनालिसा अब ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ नाम की फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करेंगी.

वायरल से बॉलीवुड तक का सफर

महाकुंभ के दौरान मोनालिसा की फोटोज और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी. उनकी सादगी, आंखों की गहराई और मुस्कान ने लाखों दिलों को जीत लिया था. देखते ही देखते वो इंटरनेट सेंसेशन बन गईं और अब उनका यह पॉपुलैरिटी उन्हें बॉलीवुड में एक बड़ी शुरुआत दिलाने जा रही है.

डायरी ऑफ मणिपुर से करेगी डेब्यू

फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ का निर्देशन सनोज मिश्रा कर रहे हैं. वही शख्स जिन्होंने मोनालिसा को बतौर एक्ट्रेस कास्ट किया है. बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और मोनालिसा ने एक्टिंग क्लासेज भी शुरू कर दी हैं ताकि पर्दे पर उनका किरदार प्रभावशाली लगे.

कितनी ले रही हैं फीस?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोनालिसा भोसले अपने डेब्यू प्रोजेक्ट के लिए 21 लाख रुपये की फीस ले रही हैं. उन्हें एडवांस के तौर पर पहले ही 1 लाख रुपये मिल चुके हैं. इसके अलावा, ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी अच्छी खासी कमाई हो रही है.

म्यूजिक वीडियो से मिली थी पहली पहचान

फिल्म से पहले मोनालिसा एक म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ में भी नजर आ चुकी हैं. इस वीडियो को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. लोगों ने न केवल उनकी खूबसूरती की तारीफ की, बल्कि उनके नैचुरल एक्सप्रेशन्स ने भी सबको इंप्रेस किया.

मोनालिसा की आगे की राह

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मोनालिसा भोसले की यह पहली फिल्म उन्हें एक टिकाऊ करियर की ओर ले जाती है या नहीं. लेकिन एक बात तो तय है – सोशल मीडिया की ताकत और दर्शकों का प्यार उन्हें एक अलग मुकाम तक जरूर ले जाएगा.

यह भी पढ़े: Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari से वरुण धवन का फर्स्ट लुक रिवील, जाह्नवी कपूर के साथ इस दिन लगाएंगे मोहब्बत का तड़का

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version