VIRAL VIDEO: साउथ सुपरस्टार नंदामुरी ने उर्वशी रौतेला के साथ की ऐसी हरकत, नेटिजन्स बोले- दिखाई देना…

VIRAL VIDEO: उर्वशी रौतेला और साउथ सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर जबरदस्ती उर्वशी संग डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

By Ashish Lata | January 13, 2025 5:17 PM
an image

VIRAL VIDEO: उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी फिल्म डाकू महाराज को लेकर सुर्खियों में है. इस मूवी में बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ साउथ सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण भी लीड रोल में हैं. अब दोनों स्टार्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उवर्शी और नंदामुरी दबीडी डिबीडी गाने पर डांस कर रहे हैं. इसी दौरान नंदमुरी बार बार उर्वशी को डांस करने के लिए अपनी ओर खींच रहे थे. जबकि एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल होती हुई नजर आ रही हैं. हद में तब हो गई जब एक्टर ने अजीबो गरीब इशारे भी किए, जो सोशल मीडिया पर नेटिजन्स को पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा, ”ये क्या हो रहा है… जबरदस्ती आप किसी को डांस नहीं करवा सकते हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”उर्वशी रौतेला आपसे छोटी हैं, आप क्यों परेशान कर रहे हैं? ऐसी हरकत मत करो जनाब, आपकी बेटी जैसी है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”यह पागल हैं क्या… उर्वशी डांस नहीं करना चाहती हैं.” डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है. फिल्म ने 56 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. उर्वशी ने भी मूवी की सक्सेस को लेकर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा, हमारी फिल्म #डाकू महराज और #DABIDIDIBIDI सुपर सक्सेस बैश के लिए आप सभी लोगों की आभारी हूं. #DabidiDibidi 20 मिलियन बार देखा गया.

यह भी पढ़ें-

यह भी पढ़ें- Urvashi Rautela: 38 साल बड़े एक्टर संग रोमांस कर उर्वशी रौतेला ने तोड़ा इंडस्ट्री का ये रिकॉर्ड, कहा ‘उनके बेटों से भी छोटी…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version