VIRAL VIDEO: उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी फिल्म डाकू महाराज को लेकर सुर्खियों में है. इस मूवी में बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ साउथ सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण भी लीड रोल में हैं. अब दोनों स्टार्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उवर्शी और नंदामुरी दबीडी डिबीडी गाने पर डांस कर रहे हैं. इसी दौरान नंदमुरी बार बार उर्वशी को डांस करने के लिए अपनी ओर खींच रहे थे. जबकि एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल होती हुई नजर आ रही हैं. हद में तब हो गई जब एक्टर ने अजीबो गरीब इशारे भी किए, जो सोशल मीडिया पर नेटिजन्स को पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा, ”ये क्या हो रहा है… जबरदस्ती आप किसी को डांस नहीं करवा सकते हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”उर्वशी रौतेला आपसे छोटी हैं, आप क्यों परेशान कर रहे हैं? ऐसी हरकत मत करो जनाब, आपकी बेटी जैसी है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”यह पागल हैं क्या… उर्वशी डांस नहीं करना चाहती हैं.” डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है. फिल्म ने 56 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. उर्वशी ने भी मूवी की सक्सेस को लेकर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा, हमारी फिल्म #डाकू महराज और #DABIDIDIBIDI सुपर सक्सेस बैश के लिए आप सभी लोगों की आभारी हूं. #DabidiDibidi 20 मिलियन बार देखा गया.
यह भी पढ़ें-
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर