War 2: ऋतिक-जूनियर एनटीआर के साथ एक्शन मोड में दिखी कियारा आडवाणी, नया पोस्टर देख फैंस बोले- सुपरहिट…
War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मोस्ट अवेटेड मूवी का धांसू पोस्टर मेकर्स की ओर से जारी कर दिया गया है. जिसमें कियारा आडवाणी एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं. तीव्र, अडिग निगाह के साथ बंदूक थामे एक्ट्रेस को देखकर फैंस सुपरएक्साइटेड हो गए.
By Ashish Lata | June 26, 2025 12:48 PM
War 2: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2, 14 अगस्त को बड़े पैमाने पर वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार है. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित यह एक्शन से भरपूर थ्रिलर YRF स्पाई यूनिवर्स का अगला धमाकेदार अध्याय है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोस्ट अवेटेड मूवी को भारत के साथ-साथ उत्तर अमेरिका, मिडिल ईस्ट, यूके और यूरोप, ऑस्ट्रेलासिया, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया में आइमैक्स सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
लौट आया स्पाई यूनिवर्स वॉर 2
यशराज फिल्म्स के उपाध्यक्ष नेल्सन डिसूजा ने कहा, “वॉर 2 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में एक ऐतिहासिक क्षण है और हम इसे दर्शकों के लिए सबसे इमर्सिव प्रारूप में पेश करने के लिए आईमैक्स के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं. वॉर 2 में भारतीय सिनेमा के इतिहास के दो सबसे बड़े सुपरस्टार ऋतिक रोशन और एनटीआर नजर आने वाले हैं. वह हर मायने में धमाका मचाएंगे और आईमैक्स वैश्विक स्तर पर दर्शकों को यह रोमांच प्रदान करेगा.”
वॉर 2 का नया पोस्टर देखकर फैंस एक्साइटेड
वॉर 2 का नया पोस्टर देखकर फैंस सुपरएक्साइटेड हो गए. कियारा आडवाणी, जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को एक्शन में मोड में देखकर उन्होंने इसे ब्लॉकबस्टर हिट बताया. एक यूजर ने लिखा, ”किलर पोस्टर… शायद इसमें बेबी मल्होत्रा भी है क्या.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”पठान और टाइगर 3 के बाद ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हिट होगी. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”क्या बात है… तीनों की जोड़ी जबरदस्त लग रही है.”
वॉर 2 के बारे में
अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित वॉर 2, साल 2019 में आई वॉर का सीक्वल है. यह एड्रेनालाईन-ईंधन वाली विरासत को आगे बढ़ाती है. जिसमें जूनियर एनटीआर को ऋतिक रोशन के साथ पेश किया गया है, जो एक प्रतिष्ठित रॉ एजेंट, मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का आइमैक्स टीजर दुनियाभर के थिएटर में चल रहा है और 14 अगस्त 2025 को केवल आइमैक्स में उपलब्ध होगा.