War 2 Teaser X Review: ऋतिक रोशन-NTR की ‘वॉर 2’ हिट या फ्लॉप? टीजर पर फैंस का चौंकाने वाला रिएक्शन

War 2 Teaser X Review: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ का दमदार टीजर रिलीज हो गया है. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित यह एक्शन फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.

By Sheetal Choubey | May 20, 2025 1:12 PM
an image

War 2 Teaser X Review: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ का मोस्ट अवेटेड टीजर आज यानी 16 मई 2025 को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. खास बात ये है कि यह टीजर जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.

यहां देखें टीजर

टीजर में क्या है खास?

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा ‘वॉर 2’ अपने दमदार एक्शन और टॉप-लेवल विजुअल्स के लिए पहले से ही चर्चा में थी. टीजर में ऋतिक रोशन का जबरदस्त अंदाज और एनटीआर की फुल ऑन एक्शन एंट्री ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है. दोनों स्टार्स की टक्कर और इंटेंस लुक्स इस बात का सबूत है कि फिल्म में तगड़ा एक्शन और दमदार कहानी देखने को मिलेगा.

फैंस का रिएक्शन

टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. ट्विटर (X) पर फैंस ने इसकी जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाका!” वहीं दूसरे ने कहा, “ऋतिक और एनटीआर की जोड़ी स्क्रीन फाड़ देगी.” कुछ यूजर्स तो इसे YRF स्पाई यूनिवर्स की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बता रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या टीजर है..एक्शन से भरपूर.. धमाकेदार.’

फिल्म की रिलीज डेट

टीजर के अंत में फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है. ‘वॉर 2’ को 14 अगस्त 2025 के दिन वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में बड़े स्केल पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जो ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी विजुअली ग्रैंड फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ पहली बार जूनियर एनटीआर और कियारा अडवाणी नजर आएंगे. कुल मिलाकर फिल्म में जबरदस्त एक्शन, इमोशन और थ्रिल का तड़का देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़े: War 2 Release Date: ऋतिक रोशन और Jr NTR के क्लैश ने बढ़ाया बॉक्स ऑफिस का पारा, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version