जब सुशांत सिंह राजपूत को पवित्र रिश्ता के लिए मिला था बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, तो कुछ ऐसा था अंकिता लोखंडे का रिएक्शन, VIDEO
Sushant Singh Rajput, Ankita Lokhande: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का यूं चले जाना सबकी आंखों में आंसू दे गया है. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तसवीरें पुराने वीडियोज शेयर कर उन्हें लगातार याद कर रहे है. हाल ही में सुशांत का एक पुरान वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta)' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया जा रहा है. इस दौरान अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी उनके साथ मौजूद थीं. सुशांत को नाम सुनते ही अंकिता बहुत खुश हो गई थी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2020 10:02 AM
Sushant Singh Rajput, Ankita Lokhande: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का यूं चले जाना सबकी आंखों में आंसू दे गया है. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तसवीरें पुराने वीडियोज शेयर कर उन्हें लगातार याद कर रहे है. हाल ही में सुशांत का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta)’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया जा रहा है. इस दौरान अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी उनके साथ मौजूद थीं. सुशांत को नाम सुनते ही अंकिता बहुत खुश हो गई थी.
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत को ये अवॉर्ड 10वें इंडियन टेलीविजन एकेडेमी अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर पॉपुलर ड्रामा कैटेगरी में मिला था. अवॉर्ड के लिए जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई, सुशांत के बगल में बैठीं उनकी को-एक्टर और एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे काफी खुश हो गई थी. अंकिता ने खुशी से सुशांत को गले लगा लिया था.
सुशांत सिंह राजपूत अवॉर्ड को लेते वक्त बहुत खुश लग रहे थे. उन्होंने यह अवॉर्ड अपनी मां को डेडिकेट करते हुए एकता कपूर को भी धन्यवाद कहा था. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस सुशांत का इसमें मुस्कुराता हुआ चेहरा देखकर उन्हें बहुत याद कर रहे है.
गौरतलब है कि अंकिता और सुशांत ने जी टीवी के शो ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ काम किया था. इसी दौरान दोनों एकदूसरे को दिल दे बैठे. इसके बाद दोनों 6 साल तक एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे. ‘झलक दिखला जा’ के मंच पर सुशांत सिंह राजपूत ने अंकिता लोखंडे को सबके सामने प्रपोज किया था.
एक वक्त था जब सुशांत और अंकिता लोखंडे टीवी के जाने-माने कपल्स में से एक थे. इन दोनों के प्यार की शुरूआत टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से हुई थी, जिसने टीआरपी ने खूब धमाल मचाया था. लगभग 6 साल दोनों ने लिव इन में साथ बिताए. फैंस दोनों के विवाह बंधन में बंधने का इंतजार कर रहे थे लेकिन फिर चीजें बिगड़ गईं और दोनों की राहें जुदा हो गईं. दोनों अपने अपने रास्ते आगे बढ़ गए थे.