कौन है जैस्मीन वालिया, हार्दिक पांड्या से उड़ी डेटिंग की अफवाह, नेट वर्थ जान नहीं होगा यकीन
Hardik pandya rumored girlfriend Jasmin Walia: ब्रिटिश गायिका जैस्मीन वालिया को जब से फैंस ने भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान देखा है, तब से उनके बारे में जानना चाहते हैं. ऐसे में आपको बताते हैं कौन है जैस्मीन.
By Divya Keshri | February 24, 2025 2:56 PM
जैस्मीन वालिया का नाम भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत-पाकिस्तान मैच में जैस्मीन भारतीय टीम को सपोर्ट करती दिखी. जब कैमरा मैन ने उनपर कैमरा फोक्स किया, तब जैस्मीन ने स्टैंड से फ्लाइंग किस भी किया. उनके अंदाज और स्टाइलिश लुक ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. एक बार फिर से जैस्मीन और हार्दिक के रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ने लगी. कहा जा रहा है कि दोनों एक -दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन इसपर अभी तक दोनों में से किसी ने भी कुछ कहा नहीं है. ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि जैस्मीन वालिया कौन है.
कौन है जैस्मीन वालिया?
जैस्मीन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर, एक्ट्रेस और टीवी पर्सनालिटी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 714K फॉलोअर्स हैं और वह 668 लोगों को फॉलो करती है. इंस्टा पर वह हार्दिक पांड्या को फॉलो करती है और उनके पोस्ट पर उनके लाइक्स भी होते हैं. इंस्टा पर उनकी बेहद ग्लैमरस तसवीरें मौजूद है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अलग-अलग पोज में उनकी कई बेहद खूबसूरत तसवीरें इंस्टा पर है. जैस्मीन ने कई पंजाबी और इंग्लिश गानों को अपनी आवाज दी है. जैस्मीन को ब्रिटिश रियलिटी शो The Only Way Is Essex से काफी लोकप्रियता मिली. उनके सॉन्ग Bom Diggy Diggy को कार्तिक आर्यन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में भी शामिल किया गया था. ये सॉन्ग काफी वायरल हुआ था.
क्या जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हार्दिक पांड्या?
हार्दिक पांड्या और जैस्मीन वालिया ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ कहा नहीं है और ना ही पुष्टि की है. हालांकि मैच में जैस्मीन को देखने के बाद फैंस दोनों के डेटिंग को लेकर कयास लगाने लगे. उन दोनों के रोमांस की अफवाह तब उड़ी जब क्रिकेटर वेकेशन के लिए ग्रीस में वेकेशन मनाने गए थे. दोनों की सोशल मीडिया इंटरैक्शन और ग्रीस में कथित छुट्टियां बिताने की खबरों ने डेटिंग की अफवाहों को और बढ़ा दिया. बता दें कि हार्दिक ने पहले नताशा स्टेनकोविक से शादी किया था, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं.