Gadar 2 के मेकर्स पर क्यों भड़के संगीतकार उत्तम सिंह? VIDEO

गदर के दो गाने उड़ जा काले कावा और मैं निकला गड्डी ले के को गदर 2 में रीक्रिएट किया गया है. इस गाने के ओरिजिनल म्यूजिक कम्पोजर उत्तम सिंह को ये पसंद नहीं आया.

By Divya Keshri | April 16, 2024 2:19 PM
an image

Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. इसके गाने और डायलॉग एक बार फिर से दर्शकों को दीवाना बना रहे है. गदर के दो गाने उड़ जा काले कावा और मैं निकला गड्डी ले के को गदर 2 में रीक्रिएट किया गया है. इस गाने के ओरिजिनल म्यूजिक कम्पोजर उत्तम सिंह को ये पसंद नहीं आया. इसपर उनका गुस्सा फूट पड़ा. उत्तम सिंह ने कहा कि, “उन्होंने मुझे गदर 2 के लिए नहीं बुलाया और मुझे फोन करके काम मांगने की आदत नहीं है. उन्होंने फिल्म में मेरे दो गानों का इस्तेमाल किया है. साथ ही उन्होंने मेरे द्वारा रचित बैकग्राउंड म्यूजिक का भी इस्तेमाल किया है. उनमें इतनी तमीज तो होनी चाहिए थी कि मेरे गाने इस्तेमाल करने से पहले कम से कम एक बार मुझसे पूछ लेते.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version