World Laughter Day 2025: हंस हंस के लोट पोट हो जाएंगे, जब देखेंगे ओटीटी की ये कॉमेडी फिल्में

World Laughter Day 2025: मई महीने के पहले रविवार को 'वर्ल्ड लाफ्टर डे' सेलिब्रेट किया जाता है. व्यस्त दिनचर्या के बीच लोगों के पास दिल से खुश होने और हंसने का समय भी मुश्किल से मिलता है. इसी बीच आज आपके दिन को खास बनाने के लिए हम कुछ मजेदार और कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट लेकर आये है. इन फिल्मों को देख कर आज के दिन को आप एन्जॉय कर सकते है.

By Shreya Sharma | May 4, 2025 10:12 AM
an image

World Laughter Day 2025: हर साल मई महीने के पहले रविवार को ‘वर्ल्ड लाफ्टर डे’ सेलिब्रेट किया जाता है. हंसने और खुश रहने से हर व्यक्ति का स्वास्थ्य भी रोग से मुक्त हो सकता है. बिजी शेड्यूल में लोग अक्सर हंसना भूल जाते है, लेकिन कई लोग दिन भर की थकन के बाद फिल्में देखते है. इसीलिए आज ‘वर्ल्ड लाफ्टर डे’ के मौके पर हम आपके लिए उन कॉमेडी फिल्मों के नाम लेकर आये है, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. अपने परिवार या दोस्तों के साथ इन फिल्मों को देख कर आज के दिन को बहुत ही शानदार बना सकते है. तो बिना देर किये आज मूवी नाईट का प्लान कन्फर्म कर लीजिए.

हेरा फेरी

प्रियदर्शन की ओर से निर्देशित साल 2000 की फिल्म ‘हेरा फेरी’ को कल्ट मूवी का दर्जा मिला है. यह फिल्म चाहे जितनी भी पुरानी हो जाए, लेकिन यह आज भी उतनी ही मजेदार और खास है. कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में राजू, श्याम और बाबू राव की ये फिल्म हमेशा ऊपर रहती है. इन तीनों दोस्तों की एक्टिंग और उनके डायलॉग आज भी ट्रेंड में रहते है. 25 साल होने के बाद भी दर्शकों की हंसी कम नहीं हुई है. इसके बाद 2006 में आई ‘फिर हेरा फेरी’ ने भी लोगों को हंसाने में सफल रही है.

अंदाज अपना अपना

आमिर खान और सलमान खान की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ आज भी लोगों के दिलों में है. उनदोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई, लेकिन टीवी पर इसे बहुत देखा गया. उसके बाद इस फिल्म को भी कल्ट मूवी में शामिल कर दिया गया. राजकुमार संतोषी की ओर से निर्देशित यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी, जिसके डायलॉग भी बहुत फेमस हुए थे. इस फिल्म को थिएटर में इस साल दोबारा री-रिलीज भी किया गया था.

गोलमाल

रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल’ के कई पार्ट्स है और हर पार्ट ने दर्शकों को बहुत हंसाया है. 2006 में इस फिल्म की दूसरी किस्त ‘गोलमाल रिटर्न्स’ 2008 में रिलीज हुई थी. उसके बाद 2010 में गोलमाल 3 और 2017 में गोलमाल अगेन आई थी. गोपाल, लकी, माधव, लक्षमण और लक्ष्मण 2 की जोड़ी और उनके डायलॉग आज भी मीम के रूप में चलाये जाते है. सभी किस्तों ने दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया है, जिससे यह फिल्म बहुत ही खास बन गई है.

हॉउसफुल

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हॉउसफुल’ के अब तक 4 पार्ट्स रिलीज हो चुके है. अब इस कॉमेडी फिल्म की पांचवी किस्त 6 जून 2025 को रिलीज होने वाली है. हार बार अपनी नई कहानी से यह फिल्म लोगों के दिलों में रहती है. साथ ही फिल्म में बड़े और कई स्टार्स ने अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन किया है. एक बार फिर यह फिल्म अपनी नई कहानी से दर्शकों को हंसाने आ रही है, लेकिन इस बार ये फिल्म किलर कॉमेडी होने वाली है, जिससे दर्शक और भी उत्साहित हो गए है.

ये भी पढ़ें: Salman Khan की फ्लॉप हो रही फिल्मों पर शहजाद खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘सलमान खान कभी खत्म नहीं…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version