Gully Boy: सिद्धांत चतुर्वेदी ने बेस्ट डेब्यू एक्‍टर का खिताब किया अपने नाम

Siddhant Chaturvedi wins best debut male actor award: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्‍टारर फिल्‍म गली ब्‍वॉय पिछले साल रिलीज हुई थी. फिल्‍म ने दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्‍स से भी तारीफें बटोरीं. रणवीर और आलिया के अलावा इस फिल्‍म के जिस किरदार ने दर्शकों का सबसे ज्‍यादा ध्‍यान खींचा वो हैं- सिद्धांत चतुर्वेदी.

By Budhmani Minj | March 14, 2020 6:03 PM
an image

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्‍टारर फिल्‍म गली ब्‍वॉय पिछले साल रिलीज हुई थी. फिल्‍म ने दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्‍स से भी तारीफें बटोरीं. रणवीर और आलिया के अलावा इस फिल्‍म के जिस किरदार ने दर्शकों का सबसे ज्‍यादा ध्‍यान खींचा वो हैं- सिद्धांत चतुर्वेदी. अभिनेता ने गली ब्‍वॉय में एमसी शेर नामक किरदार निभाया था. अभिनेता को उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेहद सराहा गया. अब सिद्धांत ने एक और पुरस्कार अपने नाम कर लिया है.

यह पुरस्‍कार जीतने के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी की खुशी सातवें आसमान पर है. सिद्धांत को जी सिने अवॉर्ड्स 2020 में गली ब्‍वॉय के लिए बेस्‍ट डेब्‍यू एक्‍टर का अवॉर्ड मिला है. उन्‍होंने इस अवॉर्ड की ए‍क तसवीर सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है.

फिल्मों की बात करें तो, सिद्धांत ने एमसी शेर के चित्रण के साथ देश भर में लाखों लोगों का दिल जीत लिया है और युवा पीढ़ी की लड़कियों के बीच एक नेशनल क्रश बन गये हैं. अभिनेता ने मुराद और एमसी शेर के लिए सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का पुरस्कार भी जीता है.

हाल ही में संपन्‍न हुए फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स में भी ‘गली ब्‍वॉय’ की धूम रही. ‘गली ब्वाय’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित कई अवॉर्ड मिले. रणवीर सिंह को फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और आलिया भट‍्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया. फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स में सिद्धांत चतुर्वेदी को बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला था.

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म ‘गली ब्‍वॉय’ ने ऑस्‍कर अवॉर्ड में बेस्‍ट इंटरनेशनल फीचर फिल्‍म के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल इंट्री की थी. हालांकि दस फिल्‍मों की जारी की गई लिस्‍ट में गली ब्‍वॉय जगह नहीं बना पाई और ऑस्‍कर की रेस से बाहर हो गई.

सिद्धांत चतुर्वेदी की आनेवाली फिल्‍मों की बात करें तो ‘बंटी और बबली 2’ में वे नजर आयेंगे. जिसके बाद वे शकुन बत्रा की फिल्म में होंगे‍ जिसमें वे दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन साझा करते हुए दिखाई देंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version