Badshah Club Blast: बादशाह के क्लब के बाहर हुआ बम धमाका, CCTV फुटेज आया सामने
Badshah Club Blast: चंडीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां रैपर बादशाह के रेस्टोरेंट के बाहर ब्लास्ट किसी शख्स ने ब्लास्ट किया है. सोशल मीडिया पर घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया.
By Ashish Lata | November 26, 2024 4:21 PM
Badshah Club Blast: चंडीगढ़ में आज कम तीव्रता के दो विस्फोट हुए हैं, जिनमें से एक रैपर बादशाह के क्लब के करीब हुआ. सिंगर पॉपुलर क्लब सेविले के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में सुबह 3 बजकर 15 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट के बीच दो विस्फोट हुए. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन एक रेस्टोरेंट का शीशा टूट गया है.
Blasts outside two clubs located in Sector 26, Chandigarh, explosive material was thrown by two youth riding a bike, police reached the spot, investigation continues. One of this club belong to punjabi singer badshah pic.twitter.com/5F5bGXAzel
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, एक व्यक्ति क्लबों पर देसी बम फेंकता और भागता हुआ दिखाई दे रहा है. इस विस्फोट से नाइट क्लब के सामने वाले ऐरिये को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं घटना के बारे में अभी तक बादशाह की ओर से कुछ भी ऑफिशियल तौर पर नहीं कहा गया है.
विस्फोट को लेकर क्या बोले रेस्टोरेंट के लोग
जिस रेस्टोरेंट के बाहर विस्फोट हुआ, उनमें से एक कर्मचारी ने एएनआई को कहा, ”एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनकर हम बाहर आए. दरवाजे के शीशे टूट गए, जिसके बाद हमने पुलिस से शिकायत की. जब धमाका हुआ तो रेस्टोरेंट के अंदर 7-8 कर्मचारी मौजूद थे. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है.