Box Office Report: छावा ने 16वें दिन कितना किया कलेक्शन, दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर छाई

Box Office Report: फिल्म 'छावा' को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं. विक्की कौशल की मूवी का क्रेज दर्शकों के बीच खत्म नहीं हो रहा. अबतक मूवी ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. 16वें दिन की कमाई के बारे में आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | March 2, 2025 6:25 AM
an image

Box Office Report: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफस पर धुंआधार कमाई कर रही है. 14 फरवरी 2025 को मूवी रिलीज हुई थी और अबतक ये सिनेमाघरों में बनी हुई है. दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की पकड़ मजबूत बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनी हुई है. इस हफ्ते छावा को कड़ी टक्कर देने के लिए कोई दमादर मूवी रिलीज नहीं हुई है. हालांकि सोहम शाह की फिल्म क्रेजी सिनेमाघरों में बीते दिन रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. चलिए 16वें दिन की कमाई आपको बताते हैं.

16वें दिन छावा का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल?

फिल्म छावा में विक्की कौशल संभाजी महाराज की भूमिका में काफी शानदार लगे हैं. लक्ष्मण उटेकर की ओर से निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और डायना पेंटी ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. 15वें दिन तक मूवी ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. विक्की की ये मूवी इस साल की पहली फिल्म बन गई है, जो 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. वहीं, सैकल्निक की एक रिपोर्ट के अनुसार, 16वें दिन मूवी ने अभी तक 2.1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, लेकिन इसमें थोड़ा फेर-बदल हो सकता है.

  • छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला हफ्ता- 219.25 करोड़ रुपये
  • छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7: 21.5 करोड़ रुपये
  • छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8: 23.5 करोड़ रुपये
  • छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9: 44 करोड़ रुपये
  • छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10: 40 करोड़ रुपये
  • छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11: 18 करोड़ रुपये
  • छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12: 18.5 करोड़ रुपये
  • छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 13: 23 करोड़ रुपये
  • छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14: 13.25 करोड़ रुपये
  • छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15: 13 करोड़ रुपये
  • छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 16: 2.1 करोड़ रुपये

छावा की नेट कमाई- 414.6 करोड़ रुपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version