Box Office Report: जाट को पछाड़ 100 करोड़ के पार हुई ‘गुड बैड अग्ली’, 3 दिन में बनी 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म

Good Bad Ugly Worldwide Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर 10 अप्रैल को एक साथ दो फिल्मों ने एंट्री ली. पहली सनी देओल की बॉलीवुड मूवी 'जाट' और दूसरी अजित कुमार की साउथ फिल्म 'गुड बैड अगली'. एक तरफ जहां जाट की हालत टाइट हो गई है. तो वहीं, 'गुड बैड अग्ली' रिकार्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. आइए जानते हैं इनके वर्ल्डवाइड कलेक्शन.

By Sheetal Choubey | April 13, 2025 5:05 PM
an image

Good Bad Ugly Worldwide Collection Day 3: टिकट काउंटर पर दो फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. पहली अजित कुमार स्टारर फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ और दूसरी सनी देओल की एक्शन ड्रामा ‘जाट’. दोनों ही फिल्मों का हाइप दर्शकों के बीच तेज है. हालांकि, कलेक्शन के मामले में साउथ फिल्म ‘गुड बैड अगली’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. तो वहीं, जाट का हाल बेहाल हो गया है. ऐसे में आइए इनके वर्ल्ड वाइड कलेक्शन डे 3 के बारे में जानते हैं.

गुड बैड अग्ली वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 3

‘गुड बैड अग्ली’ के तीसरे दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजित कुमार की फिल्म ने दुनिया भर में 51.40 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी. वहीं, दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ और फिल्म ने 77 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

अब तीसरे दिन यह फिल्म 35 करोड़ रुपए की कमाई कर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. कुल मिलाकर फिल्म का टोटल वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 112 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, जाट वर्ल्ड वाइड तीसरे दिन सिर्फ 35 करोड़ ही कमा पाई है.

अपनी फिल्म को मात देने के करीब

100 करोड़ कल्ब में शामिल होने के साथ यह फिल्म ‘वीरा धीरा सूरन- पार्ट 2’ को पछाड़ कर 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है. मालूम हो कि विक्रम स्टारर फिल्म ‘वीरा धीरा सूरन- पार्ट 2’ ने दुनिया भर में 65.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसे मात देने के बाद अब अजित कुमार अपनी ही फिल्म ‘विदामुयार्ची’ को पछाड़ने के करीब हैं.

2025 में आई ‘विदामुयार्ची’ ने वर्ल्डवाइड 136.41 करोड़ रुपए की कमाई की थी और 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली तमिल फिल्म बन गई है. अब भी पहले नंबर पर ‘ड्रैगन’ बनी हुई है, जिसने दुनिया भर में 154 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

यह पढ़े: Jaat Box Office Collection: वीकेंड पर सिकंदर से भी डिजास्टर निकली सनी देओल की ‘जाट’? एक्सपर्ट बोले- बी ग्रेड टाइप…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version