लाल ड्रेस में कहर ढाती नजर आईं अनन्या पांडे उनके इस फैशन अवतार से फैन्स हुए दीवाने

अनन्या पांडे ने अपनी वेब सीरीज 'कॉल मी बे' के लिए लाल ड्रेस में शानदार तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

By Sahil Sharma | June 27, 2024 4:11 PM
an image

अनन्या पांडे हर बार अपने फैशन सेंस से लोगों को हैरान कर देती हैं, चाहे वो कोई इवेंट हो या कैजुअल आउटिंग. अपनी स्टाइलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके अनन्या ने कई बार बड़े स्टाइल गोल्स सेट किए हैं. अब, अपनी वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ के लिए तैयार होते हुए अनन्या ने लाल ड्रेस में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसने फैंस को दीवाना बना दिया है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गजब की तस्वीरें

27 जून को अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर लाल ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग हील्स और फैब्रिक रोज नेकलेस पहना था. अनन्या ने हार्ट-शेप्ड इयररिंग्स और बालों को बन में स्टाइल किया था. उनके मेकअप और रेड लिपस्टिक ने उन्हें और भी ग्लैमरस बना दिया है.

Also read:सुहाना से लेकर अनन्या पांडे तक कर चुके हैं इस प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाई, फीस जानकर चौंक जाएंगे आप

Also read:जुलाई में धमाल मचाने वाली हैं यें बड़ी फिल्में, आप भी कर लीजिए डेट नोट

स्टाईलिश पोज़ और डायरेक्टर के साथ तस्वीर

इन तस्वीरों में अनन्या को मिरर सेल्फी लेते हुए देखा गया, जबकि दूसरी तस्वीरों में उन्होंने स्टाइलिश पोज़ दिए. एक फोटो में अनन्या ‘कॉल मी बे’ के डायरेक्टर कॉलिन डी’कुन्हा के साथ नजर आईं.

कैप्शन और फैन्स के रिएक्शन्स

कैप्शन में अनन्या ने लिखा, “यू केन काल हर बे.” फैन्स ने अनन्या के इस लुक की जमकर तारीफ की. एक फैन ने लिखा, “वाओ बस आपको देखो, सच में बहुत सुंदर लग रही हो @ananyapanday गॉर्जियस,” जबकि दूसरे यूजर ने उन्हें “ब्यूटी इन रेड” कहा. अनन्या का ये फैशन अवतार एक बार फिर उनके फैंस को मंत्रमुग्ध कर गया.

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

काम के मामले में अनन्या पांडे को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की रिलीज़ ‘खो गए हम कहां’ में देखा गया था, जिसका निर्देशन अर्जुन वरैन सिंह ने किया था. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव भी थे. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में ‘कंट्रोल’ और ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर’ शामिल हैं. अगली बार वह प्राइम वीडियो के शो ‘कॉल मी बे’ में नजर आएंगी.

Also read: Kalki 2898 AD : बाहुबली के बाद प्रभास का नया धमाका, कल्की 2898 की ऐतिहासिक ओपनिंग अभी रिलीज होना है बाकी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version