Call Me Bae: साउथ दिल्ली की प्रिंसेस से मुंबई की मिडिल क्लास लड़की तक… बॉलीवुड की बे ओटीटी डेब्यू के लिए है तैयार
Call Me Bae का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस अपकमिंग ट्रेलर लॉन्च में अनन्या पांडे ने सीरीज में अपने किरदार पर बात की. इसके साथ ही करण जौहर ने भी कहा कि अगर आइकॉनिक किरदार पू की कोई बेटी होती तो वो बे ही होती.
By Sheetal Choubey | August 20, 2024 7:24 PM
Call Me Bae: अनन्य पांडे की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ का ट्रेलर स रिलीज हो गया है. यह अपकमिंग सीरीज धर्मा प्रोडक्शन के तले बनी है, जिसकी कहानी साउथ दिल्ली की एक अमीर घराने की लड़की की है, जो एक लग्जरियस लाइफ जीती है. लेकिन अचानक उसकी जिंदगी में एक मोड़ आता है, जो उसकी पूरी लाइफस्टाइल को बदलकर रख देता है. और ऐसे साउथ दिल्ली की प्रिंस एक मिडिल क्लास लड़की बन जाती है. यह सीरीज 6 सितम्बर को अमेजॉन प्राइम पर आ रही है.
अनन्य पांडे अपने अपकमिंग वेब सीरीज में बेला उर्फ बे चौधरी का किरदार निभा रही है. बता दें कि इस वेब सीरीज से वह अपना ओडी डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. अनन्य पांडे अपने इस किरदार में बिल्कुल फिट बैठ रही है. उन्हें देखकर ऐसा मालूम पड़ता है की मेकर्स ने उन्हें ध्यान में रखकर इस किरदार को जन्म दिया था. ऐसे में लिए जानते हैं कि उनकी इस सीरीज के ट्रेलर में क्या-कुछ खास है.
अनन्य पांडे के इस ट्रेलर की शुरुआत उनकी वॉयस ओवर से शुरू होती है, जिसमें वह कहती हैं कि ‘आप मुझे बे कहकर पुकार सकते हैं, मैं गोल्डन स्पून के साथ पैदा हुई थी.’ इसके बाद अनन्या का जन्म होता है और उनकी मां उन्हें बेला कहकर पुकारती हैं. फिर उनकी लग्जरियस लाइफ को दिखाया जाता है, जिसमने वह बताती हैं उनके पास कितनी गाड़ी, चॉपर हैं. इसके साथ ही वह अपने फेरी टेल वाली शादी के बारे में भी बताते हैं. फिर अचानक एक दिन उनकी स्टाफ उन्हें बताती है कि उनके सारे कार्ड डिक्लाइन हो गए हैं और उन्हें मिडिल क्लास में अपग्रेड होना पड़ेगा. और यहीं से अनन्या के स्ट्रगल की कहानी शुरू होती है.
ट्रेलर लॉन्च में अपने किरदार पर बोलीं अनन्या
अनन्य पांडे अपने अपकमिंग वेब सीरीज के लिए मंगलवार को एक ट्रेलर लॉन्च इवेंट में गई थी, जहां उन्होंने पैपराजी से अपने किरदार के बारे में कई बातें की उन्होंने बताया कि उनका यह किरदार जितना ज्यादा मजेदार था उतना ही चैलेंजिंग भी था. इसके बाद उन्होंने अपने पूरे कास्ट और क्रू को धन्यवाद कहा. और अपने सीरीज के किरदार का बे मंत्रा भी बताया. उन्होंने कहा ‘मैं हूं ऑसम मैं हूं फ्लॉसम, आईएम हियर तो स्ले, चलों लेट्स सीज द डे’.
करण जौहर ने बे को कहा पू 2.O
इसके अलावा जब करण जौहर से पूछा गया कि क्या कभी खुशी कभी गम के आईकॉनिक किरदार रोहन रायचंद पू की लिस्ट में शामिल हो सकती हैं, तब करण ने कहा कि फिल्म को 23 साल हो गए हैं. अगर आज उनकी कोई बेटी होती तो वो बे होती यानी बे, पू 2.O होती.