Cannes 2025: सफेद फूलों से सजी गाउन के साथ आलिया ने लगाया काला टीका, वायरल हुई तस्वीरें

Cannes 2025: 13 मई को शुरू हुए 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फैंस बेसब्री से आलिया भट्ट के लुक को देखने का इंतजार कर रहे थे. 24 मई तक होने वाले इस इवेंट में आलिया ने ऑपरेशन सिंदूर की वजह से आने में देरी की. हालांकि 23 मई को उनके नए लुक ने सभी फैंस का ध्यान खींच लिया है. साथ ही उन्होंने इस बार कुछ ऐसा किया, जिससे सभी उनकी तारीफ कर रहे है.

By Shreya Sharma | May 24, 2025 10:50 AM
an image

Cannes 2025: कुछ दिनों पहले ही यह खबर आ रही थी कि आलिया भट्ट इस बार ऑपरेशन सिंदूर की वजह से कान्स का हिस्सा नहीं बनेंगी. हालांकि आलिया ने इस बात की पुष्टि नहीं की थी. 13 मई से 24 मई तक होने वाले इस इवेंट में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फैशन से सभी का ध्यान खींचा. इसी बीच आलिया भट्ट ने भी शुक्रवार यानी 23 मई को अपने लुक से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा. उनकी ड्रेस और उनका मेकअप फैंस को बहुत पसंद आया. साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा किया, जो फैंस के बीच आकर्षण का केंद्र था. 

बॉडीकॉन ड्रेस में आलिया ने दिखाई देसी परंपरा 

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल ने आलिया भट्ट आइवरी- न्यूड शिआपरेली ऑफ-द शोल्डर बॉडीकॉन गाउन में नजर आई, जिसमें व्हाइट कलर के फूलों से डिजाइन बनाई गई थी. उनका यह लुक पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आलिया ने अपने लुक को स्लीक और रेट्रो बॉलीवुड ग्लैमर के साथ दिखाया, जो उनकी सुंदरता को और निखार रहा था. इस ग्लैमर अवतार के साथ आलिया ने अपने देश के देसी परंपरा को दिखाते हुए कान के पीछे एक काला टीका भी लगाया. भारत में काला टीका बुरी नजर से बचने के लिए लगाया जाता है, जिसे आलिया भट्ट ने इस बड़े इवेंट में लगाकर फैंस का दिल जीता. 

हर इवेंट में काला टीका लगती है आलिया 

आपको बता दें, आलिया भट्ट हर बड़े इवेंट में काला टीका लगती है और 2024 में मेट गाला डेब्यू में भी उन्होंने यह लगाया था. मिडडे की रिपोर्ट्स और आलिया भट्ट के सूत्रों के अनुसार, आलिया भट्ट को लोरियल की एंबेसडर के रूप में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करना था और उन्हें आज रात इस इवेंट में शामिल होना था. भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच उन्होंने इस फेस्टिवल में देरी से आने का फैसला किया. 

ये भी पढ़ें: AA22×A6: स्पिरिट से निकलने के बाद दीपिका ने साइन की एटली की फिल्म, साउथ के इस स्टार के साथ आएंगी नजर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version