Cannes 2025: रेड कार्पेट पर डिजाइनर नैंसी त्यागी का दिखा ग्लैमरस अंदाज, बड़े डिजाइनर्स भी हुए फेल

Cannes 2025: फैशन के सबसे बड़े इवेंट में से एक “कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025” की शुरुआत 13 मई से हो चुकी है. 24 मई तक कई बड़े सितारे रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरेंगे. इसी बीच डिजाइनर नैंसी त्यागी ने अपने सिल्वर गाउन से सभी को अपना दीवाना बना दिया है.

By Shreya Sharma | May 18, 2025 10:51 AM
an image

Cannes 2025: साल 2025 में 78वें “कान्स फिल्म फेस्टिवल” की शुरुआत हो गई है. 13 मैं से लेकर 24 मई तक कई बड़े सितारे अपने फैशन से रेड कार्पेट पर धमाल मचा रहे है. इसी बीच इंडिया की फैशन डिजाइनर इनफ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने अपने डिजाइन से सभी को आकर्षित कर लिए है. इस ड्रेस को नैंसी ने खुद बनाया है, जिसके सामने बड़े बड़े डिजाइनर्स भी फेल हो गए है. इस फेस्टिवल का वह दूसरी बार हिस्सा बनी है लेकिन उनका कॉन्फिडेंस और स्टाइल किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. इस फेस्टिवल में अपने अनोखे अंदाज से सभी को इंप्रेस कर दिया है और पिछले साल भी उनके डिजाइन ने सभी को हैरान कर दिया था. तो आइए उनके ड्रेस के बारे में जानते है.

फैशन ब्लॉगर ने की नैंसी त्यागी की तारीफ

नैंसी त्यागी ने इस बार सिल्वर कलर का प्रिंसेस फ्लोरल गाउन पहना था, जिसका डिजाइन बहुत ही अलग और खूबसूरत था. उनके इस ग्लैमरस लुक और ड्रेस की तारीफ करते हुए फैशन ब्लॉगर सूफी मोतीवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर रेड कार्पेट की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें उन्होंने नैंसी को “द डॉल ऑफ द कान्स फेस्टिवल” का नाम दिया और कहा – “ये उनका दूसरा शानदार प्रदर्शन है, अब तो वो प्रोफेशनल लगती है और अपने हर पल को एंजॉय करती है” इसके अलावा सूफी ने उनके ड्रेस के बारे में बताया कि नैंसी ने जिस कपड़े से यह गाउन बनाया है, वह दिल्ली के सीलमपुर से खरीदा गया है.

रॉयल और ग्रेसफुल लूक में दिखा नैंसी का अंदाज

अगर बात करें नैंसी की गाउन की, तो यह डीप नेकलाइन और डिटेलिंग से बनाई गई थी. यह गाउन बॉडीज कार्सेट स्टाइल में था, जो उनके फिगर को और भी ज्यादा हाईलाइट कर रहा था. उनके स्कर्ट और हेडपीस पर फूलों जैसी डिजाइन की गई थी और गाउन के नीचे हिस्से में मल्टी-लेयर्ड ट्यूल स्कर्ट रही, जिससे यह बहुत ही रॉयल और ग्रेसफुल दिख रहा था. सिल्वर नेल आर्ट के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी और एमराल्ड कट स्टोन से सजे इयरिंग्स और रिंग्स बहुत खूबसूरत थे. साथ ही उनका ट्विस्टेड लूक हेयरस्टाईल उन्हें और भी शानदार बना रहा था और मेकअप में उन्होंने सिल्वर स्मोकी आईज, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा से सजी पलकें, शेप्ड आइब्रो, पिंक टिंट गाल, ब्राउन लिप टिंट और सटल कंटूरिंग ने उनकी सुंदरता को और निखार दिया था. 

ये भी पढ़ें: Made in India: “वॉर 2” में खलनायक बनने के बाद दादासाहेब फाल्के के किरदार में नजर आएंगे जूनियर एनटीआर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version