लम्बे टेल जैसे कई कपड़ों पर लगा बैन
इस फेस्टिवल में आर्गेनाइजर्स की तरफ से जो भी नियमों को जारी किया है, उसे सख्ती से पालन करना है. उन नियमों में सबसे पहले कपड़ों को लेकर निर्देश दिए गए है, जिनमें कोई भी अभिनेत्री न्यूडिटी और हैवी ओवरसाइज्ड कपड़ों को नहीं पहन सकती है. साथ ही लम्बे टेल वाले कपड़ों पर भी बैन लगाया गया है. फैंस हर साल इन सितारों के नए फैशन को देखने के लिए एक्साइटेड रहते है. इस बार जारी किये नियमों के बाद सभी की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि ये सारे नियम पहले लागू नहीं किये गए थे. इन नियमों के बाद इस साल यह इवेंट बहुत ही जबरदस्त होने वाला है.
बॉलीवुड के ये सितारे होंगे फेस्टिवल का हिस्सा
इन नियमों को लागू करने का मतलब किसी के भी चॉइस को बांधना नहीं है, बल्कि इन नियमों को फैशन की गरिमा बनाये रखने के लिए बनाया गया है. रेड कारपेट पर न्यूडिटी और वजनदार कपड़ों से काफी परेशानी होती है, जिसे दूर करने के लिए इन्हें लागू किया गया है. आपको बता दें, यह फेस्टिवल फ्रांस में होगी, जिसकी शुरुआत 13 मई को सुबह 11 बजे से होगी और भारत में 2.30 बजे से दिखाई जाएगी. इस फेस्टिवल में बॉलीवुड से आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, शर्मिला टैगोर जैसे कई कलाकार शामिल होने वाले है. इसके अलावा शर्मीला टैगोर सत्यजीत रे की क्लासिकल फिल्म अरण्येर दिन के 4K रिस्टोर्ड वर्जन की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें: Bhoot Bangla: अक्षय कुमार की फिल्म में इस एक्टर के एंट्री से फैंस हुए खुश, तस्वीरें हुई वायरल