Celebrity MasterChef में बेबस दिखी अर्चना गौतम, फर्श पर बैठकर फूट-फूटकर रोई, VIDEO

Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. अब शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें अर्चना गौतम को फूट-फूटकर रोते देखा जा सकता है.

By Ashish Lata | February 28, 2025 4:58 PM
an image

Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ ने हाल ही में ब्लैक एप्रन वाले खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की. इसमें प्रतियोगियों को रात भर खाना बनाना था. जहां अर्चना गौतम, फैसल शेख, कबिता सिंह और गौरव खन्ना को एक स्पेशल डिस बनानी थी. कबिता और फैसू को स्लो कुकिंग विधि से खाना बनाना था. वहीं अर्चना को फर्मेंटेशन का उपयोग करना था. जैसे ही सेलिब्रिटीज आते हैं, अर्चना आटे को देखकर परेशान हो जाती हैं. वह इस बात पर हैरान लग रही थी कि वह डिश को एक साथ कैसे लाएगी. वहीं कबिता कहती हैं, ‘चुनौती काफी कठिन है, मैंने पहले कभी रात भर खाना नहीं बनाया.’ जबकि फैसू नूडल्स बनाने में काफी तेज थे.

अर्चना की टेबल पर जजों को लगता है कि उनकी फिलिंग अच्छी नहीं थी. वह कहते हैं कि एक गलती और वह मास्टरशेफ से एलिमिनेट हो सकती हैं. जैसे तैसे अर्चना डिश कंप्लीट करती हैं, लेकिन जजों को यह पसंद नहीं आता. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए ये मास्टरशेफ लेवल डिश नहीं है.’ जैसे ही जज अनाउंस करते हैं कि आज कौन जाएगा. अर्चना रोते हुए फर्श पर गिर जाती है. उन्होंने कहा, मैं आज रोना नहीं चाहती थी.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version