Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ ने हाल ही में ब्लैक एप्रन वाले खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की. इसमें प्रतियोगियों को रात भर खाना बनाना था. जहां अर्चना गौतम, फैसल शेख, कबिता सिंह और गौरव खन्ना को एक स्पेशल डिस बनानी थी. कबिता और फैसू को स्लो कुकिंग विधि से खाना बनाना था. वहीं अर्चना को फर्मेंटेशन का उपयोग करना था. जैसे ही सेलिब्रिटीज आते हैं, अर्चना आटे को देखकर परेशान हो जाती हैं. वह इस बात पर हैरान लग रही थी कि वह डिश को एक साथ कैसे लाएगी. वहीं कबिता कहती हैं, ‘चुनौती काफी कठिन है, मैंने पहले कभी रात भर खाना नहीं बनाया.’ जबकि फैसू नूडल्स बनाने में काफी तेज थे.
संबंधित खबर
और खबरें