Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अनुपमा फेम गौरव खन्ना अपने कुकिंग से फैंस के साथ-साथ जजेस का दिल लगातार जीत रहे हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें गौरव की तारीफ शेफ रणवीर बरार करते दिख रहे हैं. फराह खान दोनों डिश को बनाने में किए गए मेहनत को लेकर गौरव की प्रशंसा करती है. उसके बाद रणवीर कहते हैं, “देखो, भाईयों और बहनों, हम ये कहना चाहते हैं कि गौरव से बच कर रहना. ये जो आपने बनाया है यहां पर, ये जो कानपुर का लड़का जो है ये अभी रेख में है. ये सुनकर एक्टर खुश हो जाते हैं . उनकी को-कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश इसपर रिएक्ट करते हुए थम्स अप करती है. चैनल ने वीडियो शेयर कर लिखा, ”लगता है सबको शेफ रणवीर की बात मान ही लेनी चाहिए.”
संबंधित खबर
और खबरें