Celebrity MasterChef: ‘गौरव से बच कर रहना…’ शेफ रणवीर बरार ने इस वजह से कंटेस्टेंट्स को दी चेतावनी

Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों सोनी चैनल पर आ रहा. शो में अनुपमा के अनुज यानी गौरव खन्ना नजर आते हैं. लेटेस्ट प्रोमो आया है, जिसमें रणवीर बरार एक्टर की तारीफ करते दिखे.

By Divya Keshri | March 31, 2025 11:40 AM
an image

Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अनुपमा फेम गौरव खन्ना अपने कुकिंग से फैंस के साथ-साथ जजेस का दिल लगातार जीत रहे हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें गौरव की तारीफ शेफ रणवीर बरार करते दिख रहे हैं. फराह खान दोनों डिश को बनाने में किए गए मेहनत को लेकर गौरव की प्रशंसा करती है. उसके बाद रणवीर कहते हैं, “देखो, भाईयों और बहनों, हम ये कहना चाहते हैं कि गौरव से बच कर रहना. ये जो आपने बनाया है यहां पर, ये जो कानपुर का लड़का जो है ये अभी रेख में है. ये सुनकर एक्टर खुश हो जाते हैं . उनकी को-कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश इसपर रिएक्ट करते हुए थम्स अप करती है. चैनल ने वीडियो शेयर कर लिखा, ”लगता है सबको शेफ रणवीर की बात मान ही लेनी चाहिए.”

फैंस बोले- आप ही विनर बनोगे

गौरव खन्ना के वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कड़ी मेहनत, ध्यान और दृढ़ संकल्प हमेशा फल देते हैं. बहुत बढ़िया गौरव. एक यूजर ने लिखा, गौरव आप ही विनर बनोगे. एक अन्य यूजर ने लिखा, गौरव खन्ना आपके फैंस को आप पर गर्व है. गौरव को फैंस अनुपमा में अनुज के किरदार की वजह से जानते हैं. उन्होंने कई शोज में काम किया, लेकिन अनुपमा से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली.

यह भी पढ़ें-  Sikandar Box Office Collection Day 1: पहले दिन सलमान की सिकंदर होगी हिट या फ्लॉप, इतने करोड़ का हुआ कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version