Celebrity MasterChef Finale: गौरव खन्ना या तेजस्वी प्रकाश, किसके सिर सजेगा जीत का ताज? टॉप 3 फाइनलिस्ट के नाम, डिटेल्स
Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का फिनाले का दिन आ गया है. फिनाले एपिसोड बहुत खास होने वाला है और इसमें बतौर स्पेशल गेस्ट बनकर पॉपुलर सेलेब्रिटी शेफ संजीव कपूर आएंगे. चलिए आपको बताते हैं फिनाले एपिसोड आप कहां देख सकते हैं.
By Divya Keshri | April 11, 2025 8:15 AM
Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ एक पॉपुलर शो है और अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है. ट्राफी किसके नाम होगी, इससे पर्दा बस हटने वाला है. फिनाले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और दर्शक ये जानने के लिए उत्साहित है कि इस सीजन की विजेता ट्रॉफी किसके नाम होगी और आखिरी डिश क्या बनेगी. शो के 5 फाइनलिस्ट कौन है और इसका फिनाले किस दिन और कहां आप देख सकते हैं, इसके बारे में बताते हैं.
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का ग्रैंड फिनाले कहां और कब देखें?
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का ग्रैंड फिनाले आज रात यानी 11 अप्रैल को रात 8 बजे आएगा. दर्शक इसे सोनी टीवी पर देख सकते हैं. अगर किसी वजह से आप इसे टीवी पर नहीं देख पाए तो आप इसे सोनीलिव पर भी देख सकते हैं.
Grand finale hoga aur bhi grand with Sanjeev Kapoor! 😍✨ Are our celebrity cooks ready to impress the master of masters?
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के टॉप 5 फाइनलिस्ट राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश और फैजल शेख हैं. शो को विकास खन्ना, फराह खान और रणवीर बरार जज करते हैं.
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ फिनाले के स्पेशल गेस्ट कौन होंगे?
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ फिनाले में स्पेशल गेस्ट में पॉपुलर सेलेब्रिटी शेफ संजीव कपूर होंगे. संजीव फिनाले टास्क को जज करेंगे और वह ही विजेता के नाम से पर्दा हटाएंगे.
कौन होगा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का टॉप 3 कंटेस्टेंट?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना और निक्की तंबोली टॉप 3 कंटस्टेंट होंगे. हालांकि अभी कुछ कंफर्म नहीं कहा जा सकता है. इसके बारे में आज रात को पता चलेगा. राजीव अदातिया और मिस्टर फैसू मास्टरशेफ इंडिया से बाहर हो जाएंगे.
किस कंटेस्टेंट को मिलेगा संजीव कपूर का पर्सनल नंबर?
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें तेजस्वी प्रकाश ने अपनी डिश से संजीव कपूर को हैरान कर दिया. प्रोमो में संजीव एक्ट्रेस को अपना कार्ड देते हैं और कहते हैं कि वह कभी भी खाना पकाने या विचारों में मदद की जरूरत होने पर उनसे संपर्क कर सकती है. यह तेजस्वी के लिए बहुत खास था.