Celebrity MasterChef Winner: ना तेजस्वी प्रकाश ना गौरव खन्ना, ये शख्स बन सकता है शो का विनर, नाम जान नहीं होगा यकीन

Celebrity MasterChef Winner: शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है. शो धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है और अब इसके विनर के नाम पर चर्चा हो रही है.

By Divya Keshri | March 7, 2025 11:58 AM
an image

Celebrity MasterChef Winner: कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का विनर कौन होगा, ये जानने के लिए फैंस बेताब है. शो 27 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था. शो गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़, राजीव अदतिया, निक्की तंबोली, अर्चना गौतम, फैसल शेख, उषा नाडकर्णी, कविता सिंह, चंदन प्रभाकर और अभिजीत सावंत के साथ शुरू हुआ था. शो को फराह खान होस्ट करती है और इसमें विकास खन्ना और रणवीर बरार बतौर जज नजर आते हैं. शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है और टॉप 5 में तेजस्वी, गौरव, निक्की, राजीव और फैजल का नाम शामिल हैं. इस बीच विनर के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है.

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का विनर कौन होगा?

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ हर बीतते दिन के साथ और ज्यादा दिलचस्प हो गया है. फिलहाल शो में विनर कौन होगा, इससे फिनाले के दिन पर्दा हटेगा. हालांकि सोशल मीडिया पर मीडिया यूजर्स का कहना है कि निक्की तंबोली एक मजबूत प्लेयर है. यहां तक ऐसी चर्चा है कि विनर तेजस्वी प्रकाश या नहीं गौरव खन्ना नहीं है. यूजर्स का कहना है कि निक्की की जीत पक्की है. हालांकि इसपर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और ये सारी सिर्फ अटकलें हैं. एक्ट्रेस ने अपने कुकिंग स्किल्स से सबको इम्प्रेस किया है. अब देखना है कि क्या सच में वह विनर बनती है या नहीं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हिना खान आएंगी नजर

वहीं, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का नया प्रोमो आ चुका है, जिसमें हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ नजर आ रही हैं. ऐसी चर्चा है कि दोनों शादी करने वाले हैं और वह वह अपनी वेडिंग का मेन्यू डिसाइड करने के लिए शो में आ रहे. रणवीर बरार कपल का बहुत अच्छे से स्वागत करते हैं और पूरी टीम को वह दो हिस्से मां बांटते है. दूल्हे की टीम में निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और उषा नाडकर्णी है. जबकि दूसरी टीम में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, फैसल शेख हैं. इसका प्रोमो सानी चैनम ले शेयर कर कैप्शन में लिखा, लड़की वाले या लड़की वाले? हिना के वेडिंग मेन्यू में कौन सी टीम की डिश सेलेक्ट होगी?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version